पटना : बिहार सिपाही भर्ती की परीक्षा में मास्क के जरिए नकल करते एक शातिर धराया है। मास्क को नकल के लिए इस्तेमाल होता देख केंद्राधीक्षक समेत तमाम लोगों के होश उड़ गए। रविवार को वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पानापुर धर्मपुर उच्च माध्यमिक विद्यालय में यह शातिर नकलची धराया। इसने मास्क में एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस सेट कर रखा था। मास्क के अंदर बैट्री, मोबाइल का सिम कार्ड, चार्जर, पिन लगा था। साथ्ज्ञ ही डिवाइस से कॉपर का एक पतला तार परीक्षार्थी के कान में ब्लूटूथ के साथ लगा था। पूरी डिवाइस स्मार्टफोन की तरह काम कर रहा था। शातिर नकलची ने मोबाइल के पार्ट्स को अलग-अलग कर मास्क के अंदर सेट कर रखा था। मोबाइल बैट्री के साथ मोबाइल के बोर्ड को काले रंग के टेप के साथ चिपकाया था।
सारण के भथराहा का रहने वाला है शातिर
सिपाही भर्ती की परीक्षा में बिदुपुर में पकड़ाया विशाल कुमार सारण के सोनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत भथराहा का रहने वाला है। वह पानापुर धर्मपुर स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय केंद्र पर कमरा नंबर-16 में दूसरी पाली में परीक्षा दे रहा था। इसे केंद्राधीक्षक छोटू यादव, वीक्षक आशुतोष कुमार और मो. मुमताज ने पकड़ा। परीक्षार्थी विशाल का रौल नंबर-4122140347 है। बिदुपुर थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि केंद्राधीक्षक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।