पटना : पायलट बनने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए एक बेहद अच्छी खबर है। मामूली फीस पर अब युवक-युवतियां फ्लाइट उड़ाने की ट्रेनिंग ले सकेंगी। वो भी पड़ोसी राज्य झारखंड के तीन शहरों में। दुमका, धनबाद और गिरिडीह में युवाओं को कॉमर्शियल पायलट की ट्रेनिंग दी जाएगी। इन तीनों शहरों में जल्द ही ट्रेनिंग की शुरुआत होने वाली है। झारखंड नागर विमानन विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। विभाग के निदेशक ने पूरी कार्य योजना तैयार कर ली है। दुमका एक नया ग्लाइडर लाया जाएगा। फिलहाल दुमका में ग्लाइडर फ्लाइंग ट्रेनिंग चल रही थी। अब धनबाद और गिरिडीह में भी ग्लाइडर फ्लाइंग की ट्रेनिंग शुरू की जा रही है। ऐसे में दुमका से एक ग्लाइडर धनबाद भेजा जाना है।
बता दें कि 2008 में दुमका में उड़ान अकादमी स्थापित की गई थी। हालांकि यह बेहद कम समय के बाद ही बंद हो गई थी। दुमका में जिस स्तर का ग्लाइडर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट है, वह आसपास के किसी क्षेत्र में नहीं है। यहां अब कॉमर्शियल पायलट की ट्रेनिंग शुरू की जाएगी। यहां पर ग्लाइडर प्रशिक्षण के लिए साइनस 912 यूएल के दो ग्लाइडर हैं। एक स्टेमी 64 आरटीई मोटर ग्लाइडर रांची में है। यह ग्लाइडर देश में सिर्फ तीन ही है। झारखंड फ्लाइंग इंस्टीट्यूट दुमका बेस से ग्लाइडर फ्लाइंग की ट्रेनिंग कुल 15 युवा पाए हैं और सभी आज बड़े जहाज उड़ा रहे हैं। संस्थान में दाखिले के लिए समय-समय पर विज्ञापन निकला जाता है। 10वीं पास या 17 से अधिक उम्र वाले आवेदन करने योग्य होंगे। फ्लाइट ऑपरेशन इंचार्ज कैप्टन अभिषेक भारद्वाज ने कहा कि दुमका के बाद अब धनबाद और गिरिडीह में भी ग्लाइडर पायलट ट्रेनिंग दिए जाने की तैयारी है।