ओलंपिक 2024 की तैयारियां शुरू, खिलाड़ियों के मार्गदर्शन के लिए एमओसी में कई दिग्गजों हुए शामिल

पटना : 2024 ओलंपिक में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए खेल मंत्रालय ने कई दिग्गज खिलाड़ियों, कोच और खेल विशेषज्ञों को मिशन ओलंपिक सेल में शामिल किया है। इनमें दिग्गज फुलबॉलर बाईचुंग भूटिया और लंबी कूद की स्टार एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज हैं। इसके साथ ही राष्ट्रीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान सरदार सिंह, दिग्गज राइफल निशानेबाज अंजलि भागवत, पूर्व हॉकी कप्तान और ओलंपिक गोल्ड क्वेस्ट के सीईओ वीरेन रासकिन्हा, बैडमिंटन खिलाड़ी तृप्ति मुरगुंडे, टेनिस खिलाड़ी मोनालिसा मेहता शामिल हैं। खेल मंत्रालय ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा को मिशन ओलंपिक सेल का सदस्य बनाया गया है। भारतीय तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष होने की वजह से सदस्य बने हैं।

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि पिछले ओलंपिक से मिले अनुभव के आधार पर यह फैसला लिया गया है। निवर्तमान एमओसी में शामिल पूर्व खिलाड़ियों के सुझाव ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में हिस्सा लेने और सात पदक जीतने और पैरालंपिक खेलों में 19 पद जीतने वाले खिलाड़ियों की ट्रेनिंग और प्रतियोगिता में हिस्सा लेने में अहम भूमिका निभाई। ओलंपियन सेलर और खेल विज्ञान विशेषज्ञ मालव श्रॉफ एमओसी में शामिल रहेंगे। इसके अध्यक्ष सह महानिदेशक संदीप प्रधान होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *