पटना : बिहार विधानसभा चुनाव में कमजोर पड़ने वाला जदयू अपनी मजबूती में लगा है। उनको अब मायावती के इकलौते विधायक मो. जमा खां का साथ मिल गया है। कैमूर के चैनपुर से बीएसपी के विधायक मो. जमा खां अब जदयू में शामिल होंगे। जदयू के वरीय नेताओं से उनकी बात होने के बाद आधिकारिक तौर पर वे पार्टी की सदस्यता लेंगे। बता दें चुनाव परिणाम आने के बाद से यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि जमां खां जदयू में शामिल होंगे, क्योंकि वे जदयू के शीर्ष नेतृत्व के संपर्क में लगाताार थे।
बीएसपी के विधायक बदलते रहे हैं पल्ला
बीएसपी के विधायक का जदयू या अन्य पार्टी में शामिल होने का यह पहला मामला नहीं है। बिहार में अक्सर चुनाव में जीत हासिल करने के बाद बीएसपी के नेता अन्य पार्टियों में शामिल हो जाते हैं। जमा खां ने भी वही किया है। चुनाव परिणाम के कुछ दिन बाद ही वह जदयू के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह से मिले थे। बता दें मायावती की बसपा से सिर्फ एक उम्मीदवार ही चुनाव जीता था। वह जमा खां ही हैं।