पटना : बिहार विधानसभा का सत्र मंगलवार को काफी गर्माहट भरा रहा। राजद विधायक ने मंत्री मदन सहनी पर वसूली करने का आरोप लगाया, जिसके बाद सदन में बवाल मच गया। राजद विधायक ललित यादव ने पूछा कि एक जगह पर 15-20 वर्षों से लिपिक संवर्ग कैसे जमे हुए हैं। इस पर दलित समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने कहा कि जिलाधिकारी के जवाब मांगने की बात कहकर बैठक गए। इसके बाद ललित ने कहा कि सरकारी योजनाओं में धांधली कर सरकार को रुपए पहुंचाए जा रहे हैं। इधर, मदन सहनी के बचाव में मंत्री श्रवण कुमार आए।

आयुष्मान भारत पर भी मचा बवाल
विधान परिषद में केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना पर भी जमकर बवाल मचा। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पर बीजेपी एमएलसी ने सवाल उठा दिया। एमएलसी रजनीश कुमार ने कहा कि बिहार में योजना की चाल सुस्त है। इस कारण लोगों को भारी परेशानी हो रही है। रजनीश ने यह भी कहा कि पीएम ने जिस योजना को लांच किया, वह बिहार में ही दम तोड़ रहा है। इस पर मंगल पांडेय ने कहा कि सरकार पूरी तरह लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में काम कर रही है। आयुष्मान भारत के लिए कमेटियां बनी हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि कोरोना के कारण बीते 11 महीनों में कोई काम नहीं हो सका, लेकिन योजना को हर हाल में पूरा किया जाएगा।











