सरस्वती पूजा की विसर्जन यात्रा में नाबालिगों ने तमंचा लहराया, पिस्टल के साथ कर रहे डांस

पटना : सरस्वती पूजा में पूरे बिहार में डीजे बजाने और विसर्जन यात्रा में कम लोगों के शामिल होने का आदेश है, लेकिन यहां तो विसर्जन यात्रा में नाबालिग बच्चे तमंचे पर डिस्को कर रहे हैं। समस्तीपुर जिले में छोटे-छोटे बच्चे पिस्टल लहरा रहे हैं और डांस कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हो चुका है। वायरल वीडियो मोरवा प्रखंड के निकसपुर डढ़िया गांव का है। यह वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है। पूजा समिति का पता लगाया जा रहा है। साथ ही वीडियो में पिस्टल के साथ नाच करने वाले बच्चों का पता लगाया जा रहा है।

प्रतिमा विसर्जन में भी समितियां कर रहीं मनमानी
सभी जिलों में जिला प्रशासन ने 17 फरवरी की सुबह ही प्रतिमा के विसर्जन करने का आदेश जारी कर रखा है। इसके बावजूद समितियां प्रतिमा का विसर्जन नहीं कर रहीं हैं। प्रशासन ने मैट्रिक परीक्षा को ध्यान में रखकर उक्त आदेश जारी किया था। मगर, ज्यादातर जगहों पर अब भी प्रतिमा स्थापित है और डीजे भी बजाए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *