मुकेश अंबानी खरीदेंगे Just dial को, 6 हजार करोड़ से 6700 करोड़ के बीच कर सकते हैं टेकओवर

पटना : कोरोना काल के बीच एशिया के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी एक और बड़ी डील करने जा रहे हैं। फेसबुक के साथ साझेदारी करने के बाद मुकेश अंबानी Just Dial को खरीदने जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्री और जस्ट डायल के बीच सौदे को लेकर बातचीत चल रही है। यह डील 80 से 90 करोड़ डॉलर यानी 6 हजार करोड़ से 6700 करोड़ रुपए के बीच हो सकता है। बता दें जस्ट डायल से इस सौदे के बाद यह रिलायंस रिटेल को 25 साल पुराने लोकल डिस्कवरी प्लेटफॉर्म और लिस्टिंग कंपनी के मर्चेंट डेटाबेस के साथ पूरे भारत में अपने नेटवर्क का फायदा उठाने में करेगा। इससे रिलायंस को अपने लोकल कॉमर्स और पेमेंट्स को आगे पढ़ा सकेगा। जस्ट डायल शुक्रवार को अपनी बोर्ड की मीटिंग में फंड जुटाने के प्रस्तावों पर चर्चा करेगा और फिर इसी दिन अंतिम घोषणा करेगा।

जस्ट डायल के 15 करोड़ नए यूजर्स
रिलायंस मौजूदा समय में देश की सबसे बड़ी संगठित खुदरा विक्रेता है। यह तेल से लेकर टेलीकॉम तक फैला हुआ है। इधर, जस्ट डायल देश में लोकल सर्च इंजनों में से एक है, जिसके करीब 15 करोड़ नए यूजर्स हैं। यह ऐप, वेबसाइट, मोबाइल और 8888888888 टेलीफोन हॉटलाइन जैसे प्लेटफॉर्म से जानकारी ले सकते हैं।

रिलायंस और जस्ट डायल के बीच सौदे का प्रारूप ऐसा होने की संभावना
जस्ट डायल के प्रमोटर वीएसएस मणि और उनके परिवार की कंपनी में 35.5 फीसदी हिस्सेदारी है। इसकी कीमत 2787.9 करोड़ रुपए है। आरआईएल सक्रिय रूप से मणि से खरीद करने के बारे में योजना बना रहा है। इसके साथ ही कंपनी फर्म के अतिरिक्त 26 प्रतिशत शेयरों के लिए एक खुली पेशकश शुरू करेगी। इससे मौजूदा कीमतों पर 4035 करोड़ रुपए का भुगतान हो सकता है। इस तरह दोनों सौदों पर सहमति नबी तो रिलायंस के पास जस्ट डायल में करीब 60 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी। वीएसएस मणि इस कंपनी को जूनियर पार्टनर के तौर पर चलाएंगे। गौरतलब है कि पिछले छह महीनों में जस्ट डायल के शेयर में पहले ही 52.4 प्रतिशत चढ़कर 15 जुलाई को अपने 52 सप्ताह के उच्च स्तर पर 1080.15 रुपए पर बंद हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *