योगी सरकार का बड़ा फैसला; प्राइवेट स्कूलों को RTI के दायरे में लाया, संस्थान देंगे फीस-खर्च का पूरा ब्योरा

पटना : उत्तरप्रदेश सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने अब सभी प्राइवेट स्कूलों को सूचना के अधिकार (RTI) के दायरे में लाएगा। ऐसा होने के बाद सभी प्राइवेट स्कूल आरटीआई के तहत पूछे गए सभी सवालों का जवाब देने के लिए बाध्य होंगे। इतना ही नहीं अब प्राइवेट स्कूलों को अपनी फीस और खर्च का पूरा ब्योरा भी देना होगा। गौरतलब है कि यह कानून उत्तरप्रदेश से पहले कई राज्यों में लागू हो चुकी है। गुरुवार को राज्य सूचना आयोग (एसआईसी) ने निजी स्कूलों को अपना जन सूचना अधिकारियों की नियुक्ति करने का आदेश दिया। उत्तरप्रदेश के प्राइवेट स्कूलों का आरटीआई के दायरे में आने का मतलब है कि अब शिक्षण संस्थानों को किसी भी व्यक्ति द्वारा सवाल पूछे जाने पर जवाब देना होगा। इस संबंध में उत्तरप्रदेश के सूचना आयुक्त प्रमोद कुमार तिवारी ने बताया कि प्राइवेट स्कूलों को कुछ आदेश भी दे दिए गए हैं। ताकि आरटीआई मांगे जाने पर वो उसका जवाब दे सकें। बता दें लखनऊ के दो नामी स्कूलों को लेकर दायर अपील के बाद राज्य सूचना आयुक्त प्रमोद कुमार तिवारी ने यह आदेश दिया है।

UP B.ED jEE Exam का एडमिट कार्ड कल होगा जारी
उत्तरप्रदेश की संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2021 के सभी अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड 16 जुलाई से डाउनलोड किया जा सकेगा। अभ्यर्थी www.lkounic.ac.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। पूर्व में अभ्यर्थियों को अनुक्रमांक और परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए थे। एडमिड कार्ड पर परीक्षा से जुड़े सभी निर्देश लिखे हैं, जिनका पालन सभी अभ्यर्थियों को करना है। अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर समय से एक घंटे पहले पहुंचेंगे और रिपोर्ट करेंगे। परीक्षा 30 जुलाई को दो पालियों में होगी। परीक्षा सूबे के 75 जनपदों के 1476 केंद्रों पर आयोजित होगी। बता दें पूर्व में परीक्षा 18 जुलाई को होनी थी। इस परीक्षा का रिजल्ट 20 अगस्त को जारी किया जाएगा। ऑनलाइन काउंसिलिंग 25 अगस्त से शुरू होगी। इसके बाद 31 अगस्त से क्लास शुरू होने की तिथि निर्धारित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *