पटना: बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए एनडीए में एक भी सीट नहीं मिलने पर वीआईपी ने नया दांव खेला है। विकासशील इंसान पार्टी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर एमएलसी चुनाव में आरक्षण देने की मांग की है। पार्टी के अध्यक्ष एवं सूबे के मंत्री मुकेश सहनी ने मांग की है कि चुनाव में सभी वर्गों को भागीदारी दी जाए। दरअसल, विधान परिषद के चुनाव में अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए आरक्षण लागू नहीं किया गया है। वहीं, विधानसभा और लोकसभा चुनाव में यह लागू है।
जोर पकड़ सकती है मांग
मुकेश सहनी ने नीतीश से एमएलसी चुनाव में आरक्षण की मांग करके उन्हें दुविधा में डाल दिया है। इन्होंने पत्र में लिखा है कि सामाजिक न्याय के पितामह कर्पूरी ठाकुर का सपना था कि समाज के सभी वर्गों को उचित प्रतिनिधित्व मिले। सहनी ने कहा कि सभी वर्गों को साथ लेकर चलना मुख्यमंत्री आप अपनी जिम्मेवारी समझें। इसमें वीआईपी हमेशा आपके साथ है। गौरतलब है कि एमएलसी चुनाव में एनडीए के घटक दल वीआईपी को एक भी सीट नहीं दी गई है। 24 सीटों में जदयू को 11 सीटें और भाजपा ने 13 सीटें ली हैं। ऐसे में सहनी ने आरक्षण की मांग उठाकर दबाव बनाने की राजनीति की है।