मगध आईजी और गया एसएसपी की आपस में भिड़ंत, गृह विभाग को करना पड़ा हस्तक्षेप

पटना : पुलिस और दबंगों की भिड़ंत आम बात है। मगर, अब दो पुलिस अधिकारी ही आपस में भिड़ जा रहे हैं। वो भी एक सीनियर आईपीएस और जूनियर आईपीएस में भिड़ंत हो गई है। मामला गृह विभाग तक पहुंचा तो दोनों का तत्काल ट्रांसफर कर दिया गया। दरअसल, मगध रेंज के आईजी अमित लोढ़ा और गया एसएसपी आदित्य कुमार की आपस में टक्कर चल रही थी। ऐसे में गृह विभाग ने दोनों को पटना पुलिस मुख्यालय बुला लिया है। इन्हें कहीं पोस्टिंग नहीं दी है। नई पोस्टिंग मिलने तक दोनों पुलिस मुख्यालय में रिपोर्ट करेंगे। बता दें अमित 1998 बैच के आईपीएस हैं, जबकि आदित्य 2011 बैच के आईपीएस हैं।

हरप्रीत कौर बनीं गया एसएसपी, विनय जोन के आईजी
गृह विभाग ने गया एसएसपी की कमान बीएमपी-5, 10 की कमांडेंट हरप्रीत कौर को दी है। मगध जोन के आईजी 2004 बैच के विनय कुमार होंगे। साथ ही 10 डीएसपी इधर से उधर हुए हैं। डीएसपी मद्य निषेध सुशील कुमार नालंदा विधि व्यवस्था के पुलिस उपाधीक्षक बने हैं। विशेष शाखा डीएसपी राजेश कुमार अब नालंदा के पुलिस उपाधीक्षक सुरक्षा होंगे। डीएसपी कुमार ऋषि राज को दाउदनगर एसडीपीओ और विनोद कुमार को पुपरी (सीतामढ़ी) के एसडीपीओ की जिम्मेदारी मिली है। गोपालगंज मुख्यालय में ज्योति कुमारी को डीएसपी पदस्थापित हुईं हैं। जयनगर का एसडीपीओ विप्लव कुमार, अरवल पुलिस उपाधीक्षक विपिन कुमार, भागलपुर पुलिस मुख्यालय उपाधीक्षक रोशन कुमार गुप्ता, लखीसराय पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार, शेखपुरा पुलिस उपाधीक्षक संदीप गोल्डी होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *