लखीसराय नक्सलियों से मुठभेड़, दो नक्सली ढेर, हार्डकोर नक्सली अर्जुन कोड़ा को लगी गोली

पटना : लखीसराय जिले में आज नक्सलियों और सुरक्षा बलों की मुठभेड़ हुई। इसमें दो नक्सली मारे गए। वहीं, हार्डकोर नक्सली अर्जुन कोड़ा को गोली लगी है। एसपी सुशील कुमार ने बताया कि सर्च ऑपरेशन जारी है। पिछले चार दिनों से सूचना मिल रही थी कि नक्सलवादी क्षेत्र में सक्रिय हैं। नक्सली पीरी बाजार के घोघी कोड़ासी क्षेत्र में गुट बनाकर बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे। सूचना पर सुरक्षा बलों की टीम सक्रिय हुई। कोड़ासी में एमओस लगाकर सुरक्षा बल बैठे थे। इसी दौरान नक्सली अर्जुन कोड़ा और बालेश्वर कोड़ा की टीम मूवमेंट करने लगी। सुरक्षा बलों ने उनको सरेंडर करने के लिए कहा, जिस पर उन लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की फायरिंग में दो नक्सली मारे गए। इनमें पीबीपीजेएसएसई के सचिव परवेज और वीरेंद्र कोड़ा शामिल हैं।

एक एसएलआर और पिस्टल बरामद
नक्सलियों को ढेर होने के बाद एक एसएलआर और पिस्टल बरामद हुई है। काफी संख्या में गोलियां, केन बम और आईडी बरामद हुई है। एसपी ने कहा कि एसएसबी, अभियान दल, एसटीएफ, चीता व स्थानीय पुलिस ने संयुक्त तौर पर कार्रवाई की है। अब गैलेंटरी के लिए प्रस्ताव भेजेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *