पटना : विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) प्रमुख मुकेश सहनी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मुकेश फिलहाल इलाज करा रहे हैं। इन्होंने अपने संपर्कियों से तत्काल कोरोना जांच कराने की अपील की है। सहनी ने कहा कि वह पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ महसूस कर रहे थे। कुछ ज्यादा परेशानी बढ़ने के बाद उन्होंने कोरोना जांच कराई, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद वह डॉक्टरों की सलाह और निगरानी में अपना इलाज करा रहे हैं। बता दें चुनाव प्रचार में लगातार सहनी लगे थे और इस दौरान वह एनडीए नेताओं और कार्यकर्ताओं से लगातार संपर्क में थे। ऐसे में एनडीए के कुछ और नेताओं के कोरोना संक्रमित होने की आशंका है।
उपमुख्यमंत्री भी हैं कोरोना पॉजिटिव
मुकेश सहनी से एक दिन पहले यानी मंगलवार को जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू और जदयू के पूर्व सांसद नवल किशोर राय की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ये दोनों भी फिलहाल अपना इलाज करा रहे हैं। इनसे पहले उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद वह पटना एम्स में भर्ती हैं। इनके अलावा भाजपा नेता और सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी, भाजपा नेता शहनवाज हुसैन भी कोरोना पॉजिटिव हैं। वहीं, सूबे के पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह भी कोरोना पॉजिटिव हैं और पटना एम्स में इलाज करा रहे हैं। मंत्री नीरज कुमार भी संक्रमित हैं।