मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना: लाभुकों के बीच शुरू हुआ चयन पत्र का वितरण

हाईलाइट्स
– पहले दिन 7वें चरण में चयनित 518 लाभुकों में जिलों में चयन पत्र का हुआ वितरण।
– विशेष शिविर लगाकर अनुदान राशि देने का परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने दिया निर्देश।
– 7वें चरण में 11198 लाभुकों का किया गया चयन। इनको मिलेगा लाभ।
– वाहन खरीद के बाद जिलों में शिविर लगाकर सभी लाभुकों में अनुदान राशि का होगा वितरण।
– जिला परिवहन पदाधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा किया जा रहा चयन पत्र का वितरण।

पटना : मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के सातवें चरण में चयनित लाभुकों के बीच चयन पत्र का वितरण जिलों में शुरू हो गया है। पहले दिन मंगलवार को जिलों में कुल 518 लाभुकों के बीच जिलों में जिला परिवहन पदाधिकारी और विभिन्न प्रखंडों में प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा चयन पत्र का वितरण किया गया। परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के सातवें चरण की अंतिम सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। सातवें चरण में कुल 11198 लाभुकों का चयन किया गया है। चयनित सभी लाभुकों को योजना का लाभ दिया जाएगा। वाहन खरीद के बाद लाभुकों के बीच अनुदान राशि का वितरण शुरू किया जाएगा। सभी जिलों के जिला परिवहन पदाधिकारी को शिविर लगाकर अनुदान राशि वितरण कराने का निर्देश दिया गया है।

वाहन खरीद लिए जाने पर लाभुक को समय पर दें अनुदान
परिवहन सचिव ने सभी जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि लाभुकों द्वारा गाड़ी खरीदने के बाद अनुदान राशि समय पर देना सुनिश्चित करें। अनुदान की राशि देने में अनावश्यक विलंब किए जाने पर संबंधित पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत अब तक 30119 लोगों को रोजगार दिया गया है। परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवक-युवतियों में इस योजना के प्रति काफी उत्साह है। मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना का लाभ लेने के लिए काफी संख्या में लोगों के आवेदन मिले थे। योग्य आवेदकों का चयन कर चयन पत्र दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत 4 सीटर से लेकर 10 सीटर तक के नए वाहनों की खरीद पर अनुदान दिया जाता है। प्रति पंचायत 7 योग्य लाभुकों का चयन किया जा रहा है। 4 अनुसूचित जाति-जनजाति और 3 अत्यंत पिछड़ा वर्ग के सदस्य को वाहन की खरीद पर अनुदान का लाभ दिया जा रहा है।

इन-इन जिलों में इतने लाभुकों का हुआ चयन
सभी जिलों में लाभुकों का चयन कर लिया गया है। इनमें पटना जिले में 160, समस्तीपुर में 392, मोतीहारी 549, नालंदा 593, सारण 532, मधुबनी 489, बक्सर 465, भागलपुर 448, भोजपुर 435, सिवान 426, औरंगाबाद 397, सीतामढ़ी 382, पूर्णिया 315, नावादा 305, मुजफ्फरपुर 475, वैशाली 351, दरभंगा जिला में 332 लाभुकों का चयन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *