पटना : मुंगेर की नई डीएम रचना पाटिल गुरुवार की देर रात हेलीकॉप्टर से मुंगेर पहुंची। यहां शुक्रवार की सुबह रचना ने प्रभार लिया। साथ ही शहर में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान रचना ने कहा कि हर हाल में जिले में शांति और विधि-व्यवस्था लागू होगी। फायरिंग कांड के जो भी दोषी हैं, उन सभी पर कार्रवाई भी होगी।
बता दें बतौर डीएम रचना पाटिल की यह दूसरी पोस्टिंग है। पहली पोस्टिंग वैशाली जिले में हुई थी। यहां के रचना को सहकारिता विभाग में पोस्टिंग मिली, जहां वह सहयोग समितियों की प्रबंधक थी। यहीं से उनको मुंगेर डीएम का कमान मिला है। वैसे रचना की पहली पोस्टिंग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में उप विकास आयुक्त (डीडीसी) के रूप में हुई थी। रचना 2010 बैच की आईएएस हैं और मूलरूप से छत्तीसगढ़ के राजनंद गांव की निवासी हैं।
2011 बैच के आईपीएस से की शादी
रचना पाटिल अपनी शादी को लेकर काफी सुर्खियों में रहीं हैं। इन्होंने जूनियर आईपीएस कुमार कुमार गौतम से शादी की है। जैसा कि रचना 2010 में आईएएस कंप्लीट की और कुमार गौतम 2011 बैच के आईपीएस हैं। रचना के पति पश्चिम बंगाल कैडर के आईपीएस हैं और मूल रूप से बिहार के ही रहने वाले हैं। उनका घर भागलपुर जिले के तिलकामांझी में है। दोनों की शादी में दिवंगत केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान शामिल हुए थे।