पटना में नगर निगम की गाड़ी ने 3 साल के बच्चे को रौंदा, मौत पर हंगामा

पटना : राजधानी पटना के कंकड़बाग इलाके में जमकर बवाल मचा है। डॉक्टर्स कॉलोनी के पास लोगों ने सड़क जाम कर दिया है। दरअसल, पटना नगर निगम की गाड़ी ने तीन साल के बच्चे को रौंदा डाला, जिसके मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बच्चे की मौत से आक्रोशित लोगों ने नगर निगम की गाड़ी को तोड़ दिया और सड़क जाम कर दिया है। इधर, मृत बच्चे की पहचान राकेश पासवान के बेटे रोहित उर्फ देवा के रूप में हुई है। घटना सुबह 10 बजे की है, तब से परिजन सड़क पर डटे हुए हैं। मृत रोहित के परिजनों ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे लगाए। सड़क पर आगजनी भी की। प्रदर्शन में शामिल लोग प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे हैं।

पिता को सरकारी नौकरी और चार लाख रुपए की मांग
मृत रोहित की मां ने बताया कि वे लोग घर में थे और रोहित सड़क पार कर रहा था। इसी बीच वहां से गुजर रही निगम की गाड़ी ने उसे कुचल दिया। जब वे लोग दौड़कर वहां पहुंचे तो रोहित दम तोड़ चुका था। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा शौचालय नहीं बनवाने की वजह से यह दुर्घटना हुई है। घर में शौचालय होता तो रोहित की जान नहीं जाती। रोहित की मां ने प्रशासन से उसके पिता को सरकारी नौकरी दिलाने, घर में शौचालय बनवाने और चार लाख रुपए नगद दिए जाने की मांग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *