शहाबुद्दीन के करीबी की हत्या, 19 मुकदमे थे दर्ज

पटना : मरहूम मो. शहाबुद्दीन के करीबी बाबर अली की हत्या कर दी गई है। बाबर अली पर 19 केस दर्ज थे। सीवान जिले के सराय ओपी क्षेत्र अंतर्गत चमड़ा मंडी के पास अपराधियों ने बाबर को गोलियों को छलनी कर दिया। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बिदुरती हाता निवासी डॉ. अब्दुल रज्जाक का बेटा बाबर बली कुख्यात था। शहाबुद्दीन के करीबी होने के कारण अलग-अलग थाना क्षेत्रों में इसने कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया था। बता दें गोली लगने के बाद बाबर को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाबर अली को छह गोलियां लगी थी। पैर में दो गोली, पेट में दो गोली और सीने-सिर में एक-एक गोली लगी थी। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

गर्लफ्रेंड की शादी में घुसकर की फायरिंग; एक की मौत
अपनी गर्लफ्रेंड की शादी किसी और से होता देखकर एक प्रेमी अपना आपा खो बैठा। वह अपनी गर्लफ्रेंड की शादी में घुस गया और वहां ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगा। इसमें एक शख्स की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घटना मधेपुरा जिले की है। यहां गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में अपनी गर्लफ्रेंड के घर में घुसकर युवक ने फायरिंग की। इसमें युवती के भाई के दोस्त को गोली लगी और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। इससे पहले फायरिंग करने वाले युवक ने लड़की वालों को हत्या की धमकी दी थी। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।

बैट्री चोरी के आरोप में बच्चों को नंगा घुमाया, वीडियो किया वायरल
गया जिले में बैट्री चोरी करने के आरोप में तीन नाबालिगों को नंगा कर लोगों ने रोड पर घुमाया। इसके बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामला उजागर होने के बाद पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना बोधगया का है। यहां एक मोहल्ले के लोगों ने नाबालिगों को नंगा कर घुमाया था। बच्चों के पीछे-पीछे काफी भीड़ चल रही है। लोगों बच्चों के साथ गलत हरकत कर रहे थे। वायरल वीडियो पर एसएसपी आदित्य कुमार ने संज्ञान लिया और उन्होंने थानाध्यक्ष को कार्रवाई के निर्देश दिया। इसके बाद पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

छपरा में घर में घुसकर महिला की हत्या
छपरा जिले में अपराधियों ने एक महिला की हत्या कर दी। अपराधियों ने महिला के घर में घुसकर उसको गोलियां मारी। दाउदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लमहारी गांव में अपराधियों ने लूट के दौरान हत्या को अंजाम दिया। मृत महिला की पहचान वकील मियां की बहू रेशमा खातून के रूप में हुई है। चार अपराधी इनके घर में लूट के मकसद से घुसे थे और विरोध करने पर रेशमा की हत्या कर दी। रेशमा के भाई राजा अंसारी के बयान पर दाउदपुर थाने में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। राजा ने अपने बहनोई और उसके साथियों को ही नामजद किया है। पुलिस ने मृत रेशमा के पति मुर्तुजा अंसारी को गिरफ्तार भी कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *