पटना : पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास में शुक्रवार को पांच फीट लंबे नाग की हत्या कर दी गई। सुरक्षाकर्मियों ने नाग को ईंट-पत्थर से कूचकर मार डाला। इस पर जदयू ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि यह पाप है। आज के दिन ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए था। जदयू नेता अजय आलोक ने कहा कि जीव हत्या पाप है और कार्तिक मास में आज के दिन तो यह बिल्कुल नहीं होना चाहिए था। मन दुखी हो गया। वन विभाग को सूचना दी जाती तो वे लोग आकर नाग को ले जाते। जदयू नेता ने यह भी कहा कि लालू यादव तो शिव भक्त हैं। शिव जी उनके सपने में आकर मांस खाने से मना किए तो उन्होंने मांस खाना छोड़ दिया था। फिर उनके यहां ऐसा होना ठीक नहीं है।
राजद सुप्रीमो की जमानत पर सुनवाई टली
पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर आज की सुनवाई टली गई। अब 27 नवंबर को मामले में सुनवाई होगी। इससे पहले नौ नवंबर को सुनवाई की तिथि तय थी, लेकिन फिर छह नवंबर को सुनवाई की तिथि निर्धारित हुई थी। बता दें लालू प्रसाद को चाईबासा ट्रेजरी केस और देवघर ट्रेजरी केस में जमानत मिल चुकी है। दुमका ट्रेजरी केस में जमानत मिलनी बाकी है। इनके वकील ने कोर्ट में यह तर्क दिया है कि लालू प्रसाद ने अपनी आधी सजा पूरी कर ली और इन्हें 16 तरह की बीमारियां हैं, इसलिए इन्हें जमानत दी जाए।