पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता एक साल में काफी घट गई है। पीएम मोदी की लोकप्रियता अब 24 प्रतिशत ही रह गई है। एक साल पहले उनकी लोकप्रियता 66 प्रतिशत थी। जबकि उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और गृहमंत्री अमित शाह की लोकप्रियता में बढ़ोतरी हुई है। इंडिया टुडे के मूड ऑफ द नेशन पोल के जरिए यह बात सामने आई है। संस्थान ने इस सर्वे में लोगों से यह जाना कि अगले पीएम के सबसे उपयुक्त कौन होगा? इसके लिए अगस्त 2021 में सिर्फ 24 प्रतिशत लोगों ने नरेंद्र मोदी को अपनी पसंद बताई। जनवरी 2021 में यह प्रतिशत 38 था और अगस्त 2020 में 66 प्रतिशत। वहीं, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अगस्त 2021 में 11 प्रतिशत लोगों ने पीएम के लिए अच्छा माना। जनवरी 2021 में इस संख्या 10 प्रतिशत थी। अगस्त 2020 में सिर्फ 3 प्रतिशत लोग योगी के साथ थे।
7% लोग मानते हैं अमित शाह को पीएम के लायक
इंडिया टुड के इस सर्वे के अनुसार सिर्फ सात प्रतिशत लोग गृहमंत्री अमित शाह को प्रधानमंत्री के लायक मानते हैं। जनवरी 2021 में ऐसे लोग 8 प्रतिशत थे और अगस्त 2020 में इनकी संख्या प्रतिशत थी। जबकि कांग्रेस नेता राहुल आंधी को अगस्त 2021 में 10 प्रतिशत लोग पीएम के लायक माने हैं। अगस्त 2020 में ऐसे लोग आठ प्रतिशत ही थे। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल को अगस्त 2021 में 8 प्रतिशत लोग पीएम के लायक माने। जनवरी 2021 में 4 प्रतिशत लोग केजरीवाल को पीएम के लायक समझे थे। जबकि अगस्त 2020 में ऐसे लोगों की संख्या सिर्फ 2 प्रतिशत ही थी।
बंगाल चुनाव के बाद ममता की बढ़ी लोकप्रियता
पश्चिम बंगाल चुनाव के बाद ममता बनर्जी की लोकप्रियता में बढ़ोतरी हुई है। अगस्त 2020 में सिर्फ 2 प्रतिशत लोग ममता बनर्जी को पीएम के लायक समझते थे। फिर जनवरी 2021 में चार प्रतिशत लोगों ने पीएम के लायक माना। अब अगस्त 2021 में 8 प्रतिशत लोग ममता को पीएम देखना चाहते थे। वहीं, कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी की लोकप्रियता में कमी आई है। सोनिया को पिछले साल अगस्त में 5 प्रतिशत लोग पीएम लायक समझते थे। अब अगस्त 2021 में सिर्फ 4 प्रतिशत लोग पीएम के लायक मान रहे हैं। हां, प्रियंका गांधी की लोकप्रियता थोड़ी जरूर बढ़ी है। प्रियंका को अगस्त 2020 में 2 प्रतिशत लोग पीएम के लायक मानते थे। अगस्त 2021 में यह प्रतिशत 4 हुआ है। बता दें इंडिया टुडे ने यह सर्व 10 जुलाई से 20 जुलाई के बीच कार्वी इनसाइट्स द्वारा कराया था। यह सर्वे 19 राज्यों के 115 संसदीय क्षेत्रों और 230 विधानसभा क्षेत्रों में कराया गया था।