पटना : हिंदुस्तान आवामी मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए 18 दिसंबर को चुनाव होगा। इस दिन पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी, जिसके बाद अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा। उससे पहले 13 दिसंबर को पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक होनी है। फिलहाल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी हैं। पिछली राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में मांझी को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया था।
इस चुनाव में हम ने किया बेहतर प्रदर्शन
बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार हम पार्टी का बेहतर प्रदर्शन रहा है। पार्टी को जदयू कोटे की सात सीटें मिली थीं, जिसमें से पार्टी ने चार सीटों पर जीत हासिल किया। फिलहाल पार्टी के अध्यक्ष जीतन राम मांझी विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर हैं। मांझी के बेटे संतोष कुमार सुमन को मंत्री बनाया गया है। नीतीश के मंत्रिमंडल के विस्तार में इनकी पार्टी के एक और विधायक को मंत्री भी बनाया जा सकता है।
नीरज ने तेजस्वी पर साधा निशाना
जदयू एमएलसी नीरज कुमार ने भारत बंद को लेकर नेता प्रतिपक्ष पर निशाना साधा है। नीरज ने तेजस्वी यादव के बारे में लालू प्रसाद से पूछा है कि उनके छोटे बेटे कहां हैं? भारत बंद के दौरान कहीं नजर नहीं आए। नीरज ने लालू को लिखे पत्र में कहा कि बताए कि पटना के गांधी मैदान स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास आपके चार्जशीटेड बेटे ने 5 दिसंबर को लिखित में संकल्प लिया था कि वह 8 दिसंबर को बंदी में रहेंगे। वह कहां हैं? कहां विलुप्त हैं? स्थिति स्पष्ट करिए?