नवादा पुलिस ने बाथरूम में बंद कर महिला और उसकी बेटियों को पीटा

पटना : नवादा पुलिस ने एक महिला और उसकी बेटियों को बेरहमी से पीटा है। महिला का सिर दीवार पर पटक दिया, जिससे उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। युवती ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि रोह थाने में उसको, उसकी बहनें और मां को बाथरूम में बंदकर बेरहमी से पीटा गया। सलोनी कुमारी ने बताया कि घटना 8 दिसंबर की है। पंचायत चुनाव के दौरान मारपीट हुई थी। पुलिस 9 दिसंबर को सलोनी, उसकी बहन निशा कुमारी और रेशमी कुमारी और मां सुनीता देवी को गिरफ्तार कर नवादा जेल भेज दी थी। जेल में सलोनी को चक्कर आने पर 10 दिसंबर को उसे सदर अस्पताल रेफर किया गया। दहशत से वह किसी को बोल नहीं पा रही थी। सलोनी व उसकी बहन रेशमी बीपीएससी की तैयारी कर रही है। एक बहन निशा नोएडा में एक इलेक्ट्रानिक मीडिया की कर्मी है। पिता शंकर प्रसाद की अप्रैल में मौत हो गई है। एसपी सायली सावलाराम डी ने कहा कि मामले की जानकारी ली जा रही है। आरोप सही मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि रोह इंटर स्कूल के बूथ नंबर 122 पर पंचायत चुनाव में वोटिंग के दौरान मोबाइल भीतर लेकर जाने की बात पर झड़प हुई थी। सलोनी के अनुसार पुलिस के मना करने पर वह मोबाइल अपनी मां को देकर वोट देने भीतर चली गयी।

इसी बीच उसकी बहन को एक पुरुष कांस्टेबल द्वारा पीटने पर लोग भड़क गए। इसमें एक महिला कांस्टेबल सुमन कुमारी का सिर फट गया। जब वह वोट देकर बाहर निकली तो वहां भगदड़ मचा था। वह भगदड़ से बचने के लिए पुलिस की ओर भागी पर पुलिस ने बचाने की जगह उसे वह उसकी बहनों और मां को पीटने लगी। पुलिस उन्हें जीप से लेकर थाना गई और बाथरूम में बंद कर पीटा। पुलिस की मानें तो महिला कांस्टेबल के घायल होने पर पुलिस भड़क उठी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *