पटना : गया में एक ही परिवार के पांच लोगों को फांसी देने के बाद अब नक्सलियों ने औरंगाबाद में तांडव मचाया है। नक्सलियों ने जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जुड़ाही में सोमवार की देर रात मोबाइल टावर और पंचायत सरकार भवन को उड़ा दिया। बम विस्फोट के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। इस बीच नक्सली कुछ लोगों को बंधक बनाकर अपने साथ ले गए। एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने घटना की पुष्टि की है। एसपी के अनुसार नक्सलियों द्वारा मोबाइल टावर को जलाया गया है। मौके पर सुरक्षाबलों को भेजा गया है। इसके लिए विशेषज्ञ की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है। हालांकि एसपी ने लोगों को अगवा किए जाने की बात से इंकार किया। कहा कि फिलहाल इस पर कुछ कहा नहीं जा सकता। बताया जाता है कि हथियारबंद दर्जनों नक्सली जुड़ाही स्थित पंचायत सरकार भवन पर पहुंचे और यहां परिसर में लगे मोबाइल टावर को बम फोड़कर उड़ा दिया। इसके बाद पंचायत सरकार फोन पर भी विस्फोट किया। राहत 10:30 बजे तक सुरक्षाबल घटनास्थल पर नहीं पहुंचे थे।
आज से तीन दिवसीय बंद का किया है आह्वान
नक्सली नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में नक्सलियों ने मंगलवार, बुधवार और गुरुवार तक बंद का ऐलान किया है। इसको प्रभावी बनाने के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया है। माओवादी नेता प्रशांत बोस, उनकी पत्नी शीला मरांडी की पत्नी की गिरफ्तारी के विरोध में बंद का आह्वान किया गया है। नक्सलियों की तीन मांगें हैं। एक दोनों को बिना शर्त रिहा किया जाना, दूसरा गढ़ चिरौली में मारे गए 26 नक्सलियों को नरसंहार करार देकर दोषियों के ऊपर कार्रवाई करना, कृषि कानूनों को वापस लेकर मरने वाले 650 किसानों के परिजनों को क्षतिपूर्ति दिया जाना। मदनपुर के हसनबार मोड़ के पास एक ओमनी कार को लगाया गया है। यहां कांटा भी लगाया गया है। पुलिस टीम को लेकर नक्सलियों ने यह गाड़ी लगाई है। सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए कार में बम भी लगाया गया है।