पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए लोजपा की नीति तय होने के बाद सोमवार को एनडीए सीट बंटवारे की घोषणा करेगा। रविवार को राजधानी पटना में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की। वहीं, भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की भी बैठक हुई। ऐसे में माना जा रहा है कि सोमवार को सीट बंटवारे की आधिकारिक घोषणा हो जाएगी, क्योंकि पहले चरण के मतदान को लेकर आठ अक्टूबर अंतिम तिथि है। ऐसे में सीट बंटवारे और उम्मीदवारों की घोषणा को लेकर पार्टियों के पास ज्यादा समय नहीं है। इससे पहले जदयू और भाजपा में सीटें लगभग तय मानी जा रही हैं। अब जब लोजपा ने खुद को एनडीए से अलग कर लिया है तो इस गठबंधन को सीट बंटवारे की घोषणा करने में कोई देरी नहीं होगी।
महागठबंधन में पहले ही हो चुका है सीटों का बंटवारा
महागठबंधन में शनिवार को ही सीटों का बंटवारा हो चुका है। राजद नेता तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया है कि राजद 144, कांग्रेस 70 और वामदल 29 सीटों पर अपने-अपने प्रत्याशी उतारेगा। वहीं, रोलसपा और बसपा, जन अधिकार पार्टी और भीम आर्मी के गठबंधन भी सोमवार को अपनी रणनीति की आधिकारिक घोषणा कर सकते हैं। इनसे पहले मुख्यमंत्री की उम्मीदवार और प्लुरल्स की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी अपने 143 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी हैं।