पटना : बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या केस की सीबीआई जांच की संभावना बढ़ गई है। भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने इस केस के लिए वकील नियुक्त किया है। सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट किया- मैंने इशककरण को सुशांत सिंह राजपूत के कथित आत्महत्या मामले में संभावित सीबीआई जांच या पीआईएल या आपराधिक शिकायत के लिए प्रक्रिया शुरू करने हेतु कहा है। फिर दूसरा ट्वीट आया- इशककरण सिंह भंडारी मामले की संभावित सीबीआई जांच या पीआईएल के लिए सभी डाटा इकट्ठा करेंगे।
सुब्रमण्यम स्वामी के फैसले की तारीफ
दिवंगत एक्टर सुशांत राजपूत के केस के लिए वकील चुनने के भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी के फैसले के लिए लोगों में काफी खुशी है। सोशल मीडिया पर लोग सुब्रमण्यम स्वामी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इसके साथ ही ट्विटर पर #CBIForSonOfBihar ट्रेंड करने लगा। बता दें सुशांत राजपूत के फैंस लगातार मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग कर रहे हैं। अब तक इस मामले में 30 से ज्यादा लोगों से मुंबई पुलिस पूछताछ कर चुकी है।