एशिया के सबसे बड़े सोलर प्रोजेक्ट का पीएम ने किया उद्‌घाटन, एमपी से दिल्ली तक को होगा फायदा

पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार की सुबह एशिया के सबसे बड़े सोलर प्रोजेक्ट का उद्‌घाटन किया। पीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस प्रोजेक्ट का आरंभ किया। यह मध्यप्रदेश के रीवा में बने 750 मेगावाट की सौर परियोजना है। प्रोजेक्ट के उद्‌घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई मंत्री मौजूद रहे। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज रीवा ने वाकई इतिहास रच दिया है। रीवा की पहचान मां नर्मदा के नाम और सफेद बाघ से रही है। अब इसमें एशिया के सबसे बड़े सोलर पावर प्रोजेक्ट का नाम भी जुड़ गया है। इस सोलर प्लांट से मध्यप्रदेश के लोगों और उद्योगों को बिजली मिलेगी। साथ ही दिल्ली में मेट्रो रेल को भी इसका लाभ मिलेगा।

आत्मनिर्भर भारत के लिए बिजली की आत्मनिर्भरता जरूरी
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि भारत जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा, हमारी आशाएं-आकांक्षाएं भी बढ़ रही हैं। आत्मनिर्भर भारत के लिए बिजली की आत्मनिर्भता बहुत आवश्यक है। पीएम ने कहा कि एलईडी बल्ब से बिजली का बिल कम हुआ है। इसके साथ ही करीब 4.5 करोड़ टन कार्बन डाईऑक्साइड पर्यावरण में जाने से रुक रही है। यानी प्रदूषण कम हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *