पटना : बिहार में बढ़ते अपराध पर सरकार की हो रही आलोचनाओं पर बचाव करने वाले डीजीपी को इनाम मिल गया है। दो दिन पहले डीजीपी एसके सिंघल ने पत्रकारों से कहा था कि सूबे में अपराध लगातार घट रहा है। फिर लोग कैसे कह रहे हैं कि अपराध बढ़ रहा है। सरकार की छवि को अच्छी करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डीजीपी का कार्यकाल बढ़ा दिया है। अगले आठ महीनों में रिटायर होने वाले एसके सिंघल का कार्याकल अब 19 दिसंबर 2022 तक कर दिया गया है। गृह विभाग ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला दिया है।
1988 बैच के आईपीएस हैं एसके सिंघल
बिहार के डीजीपी एसके सिंघल 1988 बैच के आईपीएस हैं। गुप्तेश्वर पांडेय द्वारा वीआरएस लेने के बाद एसके सिंघल को डीजीपी का पद मिला था। इस साल सितंबर में एसके रिटायर होने वाले थे। इससे पहले ही सरकार ने उनका कार्यकाल बढ़ा दिया है। हालांकि इससे सरकार की आलोचना और बढ़ गई है। अब इसको लेकर विपक्ष पर सरकार पर सवाल खड़ा कर रहा है।