बिहार की बेटी का जलवा, 26 जनवरी की परेड में शामिल होंगी भावना कंठ

पटना : बिहार की बेटी भावना कंठ को एक और उपलब्धि हासिल हुई है। इस 26 जनवरी परेड में राजपथ पर दरभंगा की बेटी और महिला फाइटर पायलट भावना एयरफोर्स की झांकी में शामिल होंगी। बता दें भावना इंडियन एयरफोर्स में पहले बैच की महिला पायलट हैं। भावना फाइटर स्क्वाड्रन में 2017 में शामिल हुई हैं। 2018 में इन्होंने बाइसन से मिग-21 उड़ाकर इतिहास रचा था। इससे पहले 18 जून 2016 को अवनी चतुर्वेदी और मोहना सिंह को भी फ्लाइंग ऑफिसर चुना गया था।

झांकी की तैयारियों में जुटी हैं भावना
26 जनवरी पर राजपथ पर एयरफोर्स की परेड को लेकर भावना तैयारियों में जुटी हैं। इस साल स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस, लाइट काम्बेट हेलिकॉप्टर, राफेल, सुखोई 30, रोहिणी रडार, आकाश मिसाइल आदि आकर्षण का केंद्र बनेंगे।

भावना के मां, बाप और दादी काफी खुश
गणतंत्र दिवस की परेड में वायुसेना की झांकी भावना द्वारा प्रस्तुत किए जाने की सूचना के बाद उनके घर पर खुशियों का माहौल है। भावना के पिता ई. तेजनारायण कंठ और मां राधा कंठ ने कहा कि यह उनके परिवार के लिए गौरव का क्षण है। भावना की दादी बालेश्वरी देवी ने कहा कि भावना के बचपन का सपना आज पूरा हो रहा है। उसकी मेहनत अब रंग ला रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *