महागठबंधन की मानव शृंखला पर नीतीश ने थपथपाई अपनी पीठ

पटना : तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में महागठबंधन ने शनिवार को सूबे भर में मानव शृंखला बनाई। इसमें राजद नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के तमाम नेता शामिल हुए। इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुटकी लेते हुए कहा कि आखिकार ये लोग भी मानव शृंखला बनाने लगे। सबसे पहले मैंने शराबबंदी के बाद मानव शृंखला बनवाई थी। वहीं, नीतीश ने गणतंत्र दिवस के दिन लाल किले पर किसानों द्वारा अपना झंडा फहराए जाने की घटना की निंदा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि सबको अपनी बात रखनी चाहिए, लेकिन देश हित को ध्यान में रखते हुए।

सुशील मोदी ने मानव शृंखला को बताया फ्लॉप
महागठबंधन की मानव शृंखला को राज्यसभा सांसद सह पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने फ्लॉप बताया है। सुमो ने कहा कि जनता ने मानव शृंखला में भाग नहीं लेकर महागठबंधन को बड़ा झटका दिया है। इन्होंने ट्वीट किया- जो टूटी-छूटी और छोटी मानव शृंखला कहीं-कहीं फोटो खिंचवाने के लिए बनी थी, उसमें केवल कार्यकर्ता थे। किसान नहीं थे। सुमो ने राजद, कांग्रेस और वामदलों पर जनता को भड़काने और दिग्भ्रमित करने का आरोप लगाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *