पटना : एनडीए की चुनावी रैलियां सोमवार से शुरू हो रही है। इस दिन जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वर्चुअली jdulive.in के जरिए जनता को संबोधित करेंगे और एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में वोट मांगेंगे। वर्चुअली रैली दो दिवसीय है। फिर 14 अक्टूबर से नीतीश जनसभाएं करेंगे। माना जा रहा है नीतीश अपनी जनसभा की शुरुआत जमुई से करेंगे। तीनों चरणों को मिलाकर अलग-अलग जिलों में नीतीश की करीब 12 जनसभाएं करने वाले हैं। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर चरण में कम से कम चार जनसभाएं करें। हालांकि इनकी चुनावी रैलियों को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी या तिथि नहीं जारी की गई है।
जेपी के आशीर्वाद से राजनेता बने और कांग्रेस कर लिया समझौता
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को गया पहुंचे। यहां उन्होंने एक चुनावी सभा को संबोधित किया, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार की जमकर तारीफें की। उनके कार्यों का रिपोर्ट कार्ड जारी किया। वहीं, लालू प्रसाद और कांग्रेस की खामियां गिनाईं। नड्डा ने कहा कि मोदी हैं तो हर काम मुमकिन है और बिहार में नीतीश हैं तो प्रदेश आगे बढ़ेगा। हमें चिंता है कि बिहार का नेतृत्व नीतीश के हाथ में सुरक्षित रहे और हम और विकास कर सकें। नड्डा ने लालू पर कहा कि जेपी के आशीर्वाद से राजनेता बने और तीन बार सीएम बने, लेकिन कांग्रेस से समझौता कर लिया।