पटना : लॉकडाउन के दूसरे चरण में तमाम राज्यों में कई तरह की छूट दी जा रही है। गृह मंत्रालय ने इससे जुड़ी गाइडलाइन और छूट मिलने वाले क्षेत्रों की सूची भी जारी कर दिया है। लेकिन, दिल्ली वालों को इस छूट का लाभ नहीं मिलेगा। रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन के दौरान किसी तरह की छूट दिए जाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर, दिल्ली में ढिलाई दी और स्थिति खराब हुई तो खुद को कभी माफ नहीं कर पाएंगे। दिल्ली वालों को फिलहाल लॉकडाउन की शर्तों में कोई छूट नहीं दी जाएगी। एक हफ्ते बाद दोबारा स्थिति पर विचार करेंगे। केजरीवाल ने केंद्र सरकार का जिक्र करते हुए कहा कि केंद्र का कहना है कि जो हॉट स्पॉट और कंटेनमेंट जोन हैं, उनमें फिलहाल छूट नहीं दी जानी चाहिए, क्योंकि वहां स्थिति खराब हो सकती है। बता दें कि दिल्ली के 11 जिले हॉस्ट स्पॉट घोषित हैं।
दिल्ली में फिलहाल 1900 केस, 43 मौत
बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। दिल्ली में अब तक 1900 पॉजिटिव केस मिले हैं। जबकि कोरोना संक्रमित 43 लोगों की मौत हो चुकी है। इस दौरान सीएम ने यह भी कहा कि मरकज के कारण दिल्ली में कोरोना की स्थिति बिगड़ी है।