Nokia ला रहा सबसे सस्ता 5G फोन, शानदार फीचर्स से लैस

पटना : नोकिया (Nokia) अपना सबसे सस्ता स्मार्टफोन ला रहा है। कंपनी Nokia G50 5G लांच करने की तैयारियों में जुटी है। इस 5 जी फोन के साथ कंपनी मार्केट में एंट्री मारेगी। इसी महीने नोकिया (Nokia) कुछ देशों में अपने हैंडसेट लांच करने वाली है। हाल में Nokia G50 5G को TENAA सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। इसके बाद माना जा रहा कि कंपनी भारत और चीन में जल्द अपने इस मॉडल को लांच कर देगी। TENAA लिस्टिंग के मुताबिक फोन में 720*1640 पिक्स रेजॉल्यूशन के साथ 6.82 इंच का एचडी+IPS डिस्प्ले रहेगा। फोन में 8 जीबी तक के रैम और 64 जीबी इंबिल्ट मेमोरी होगी, जिसे 512 जीबी एक्सटेंड किया जा सकेगा। फोन में स्नैपड्रैगन 480 चिपसेट का प्रोसेसर रहेगा।

फोन में ट्रिपल रेयर कैमरा और बहुत कुछ
Nokia G50 5G में एलईडी फ्लैश लाइट के साथ ट्रिपल रियर कैमरे होंगे। प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंअ कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा 4850 एमएच की बैट्री रहने की संभावना जताई जा रही है। इस फोन में एंड्रॉयड 11 वर्जन रहेगा। फ्रिंगरप्रिंट सेंसर पावर बटन के अंदर रहेगा। फोन सी बलू और डॉन कलर में आने की संभावना है। फोन की कीमत लगभग 230 यूरो यानी 19800 रुपए हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *