अब वर्क प्लेस पर सबको लगेगी वैक्सीन, परिवार वाले भी ले सकेंगे टीका

पटना : कोरोना से जल्द से जल्द लोगों को सुरक्षित करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने वर्क प्लेस पर टीकाकरण की मंजूरी दे दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को इससे जुड़ी चिट्‌ठी जारी कर दी। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी चिट्‌ठी के अनुसार सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों और उनके परिवार वालों को टीका लगेगा। वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों से सभी कार्यालय वैक्सीन खरीद सकेंगे। मंत्रालय ने कहा है कि सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में वैक्शीनेशन निजी अस्पताल करेंगे। जिनका उक्त कंपनी से टाइअप है। सरकाराी कार्यालयों में 45 साल से अधिक उम्र वालों को केंद्र सरकार की तरह से और 18 से 44 उम्र वालों तक के कर्मचारियों को राज्य सरकार वैक्सीन लगवाए की। स्वास्थ्य मंत्रालय के एडिशनल सेक्रेटरी विकास शील के राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे गए लेटर में बताया कि राज्यों को सुविधा दी गई है कि वे वैक्सीन निर्माता कंपनी से सीधे वैक्सीन खरीद सकें। हर महीने केंद्रीय औषधी प्रयोगशाला (सीडीएल) द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी निर्माता के टीकों की 50 प्रतिशत डोज भारत सरकार खरीदेगी। इन खुराकों को केंद्र फ्री में राज्य सरकारों को दिलाएगी।

केंद्र ने इन राज्यों को भेजी इतनी वैक्सीन
केंद्र सरकार ने अलग-अलग राज्यों और केंद्र शासित राज्यों को मिलाकर 21 करोड़ वैक्सीन भेजी है। सबसे अधिक वैक्सीन महाराष्ट्र को दी गई है। यहां 2.1 करोड़ वैक्शीन भेजी गई है। उत्तरप्रदेश को 1.74 करोड़ वैक्सीन की डोज दी गई है। राजस्थान को 1.60 करोड़ वैक्सीन मिली है। गुजरात को 1.62 करोड़ वैक्सीन की डोज मिली है। पश्चिम बंगाल को 1.34 करोड़ डोज मिल गई है। कर्नाटक को अब तक 1.18 करोड़ वैक्सीन की डोज मिली है। मध्प्रदेश को कुल 1.07 करोड़ वैक्सीन मिली है।

यूपी में अब 31 मई तक कर्फ्यू
उत्तरप्रदेश सरकार ने अपने सूबे में कोरोना कर्फ्यू को 31 मई तक बढ़ा दिया है। यहां 6 बार लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई जा चुकी है। इसके पहले 17 मई को सरकार ने 24 मई तक कर्फ्यू बढ़ाया था। अब नई गाइडलाइन के तहत बाजार खुलने पर रोक बरकरार रहेगी। सभी स्कूल-कॉलेज, कोचिंग बंद रहेंगे। पहले की ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी। वहीं, अनिवार्य सेवाओं पर कोई पाबंदी नहीं है। सरकार एक जून से रेहड़ी-पटरी, रिक्शा वालों, मोची, दिहाड़ी मजदूरों और राशन कार्डधारकों को राशन देगी।

यूपी में शनिवार को 5964 नए मरीज मिले
उत्तरप्रदेश में शनिवार को कोरोना के 5964 नए मरीज मिले। अब तक यहां 17540 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। जबकि 218 संक्रमितों की जान जा चुकी है। कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 1 लाख से कम हो गई है। यहां अब 94482 एक्टिव मरीज हैं। कोरोना से 16 लाख 65 लोग संक्रमित हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *