अब ग्रीन फंगस का कहर; इंदौर में मिला मरीज, ब्लैक, व्हाइट और येलो पहले से बरपा रहा कहर

पटना : देश में ब्लैक, व्हाइट और येलो फंगस के बाद अब ग्रीन फंगस भी आ गया है। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में ग्रीन फंगस का मरीज मिला है। कोरोना से निगेटिव होने के बाद 34 वर्षीय व्यक्ति में ग्रीन फंगस पाया गया है। मंगलवार को तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद एयर एंबुलेंस से इंदौर से मरीज को मुंबई भेजा गया। ग्रीन फंगस मिलने के बाद मेडिकल क्षेत्र के विशेषज्ञों की चिंता बढ़ गईं हैं। इंदौर जिला स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 34 साल के व्यक्ति के फेफड़ों की जांच ग्रीन फंगस मिला है। देश में ग्रीन फंगस का यह पहला मामला है। फिलहाल मरीज का मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में इलाज चल रहा है।

अब Black Fungus की दवा पर नहीं लगेगी GST, कई सामान पर घटा Tax
वित्त मंत्री ने शनिवार को 44वीं जीएसटी काउंसिल (44th GST Council) की बैठक की। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कोविड-19 वैक्सीन (COVID19 Vaccine) के जीएसटी (GST) दर में कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन कोविड-19 की वैक्सीन पर 5 फीसदी जीएसटी दर को जारी रखने का फैसला किया गया है।

म्यूकर माइकोसिस की दवा पर नहीं लगेगी जीएसटी
वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि म्यूकर माइकोसिस की दवाओं पर टैक्स में कटौती का फैसला किया गया है, लेकिन कोरोना से जुड़ी दवाओं और एंबुलेंस समेत अन्य उपकरणों पर भी टैक्स की दरों में कटौती की गई है। उन्होंने कहा कि फंगस के इलाज में इस्तेमाल होने वाले टॉसिलीजुमैब (Tocilizumab) और एम्फोथ्रेसिन-बी दवाओं पर जीएसटी नहीं लेने फैसला काउंसिल ने लिया है। उन्होंने कहा कि जीएसटी दरों में यह कटौती सितम्बर तक लागू रहेगी।

केंद्र सरकार खरीदेगी 75 फीसदी वैक्सीन
वित्त मंत्री ने कहा कि जीएसटी काउंसिल की बैठक में रोगियों के आने-जाने में इस्तेमाल होने वाले एंबुलेंस पर टैक्स की दरों में कटौती की गई है। उन्होंने बताया कि जीएसटी काउंसिल ने एंबुलेंस पर जीएसटी की दर को घटाकर 12 फीसदी कर दिया है, जो पहले 28 फीसदी था। केंद्र सरकार 75 फीसदी वैक्सीन खरीदेगी और इस पर जीएसटी का भुगतान करेगी, लेकिन जीएसटी से होने वाली 70 फीसदी इनकम राज्यों के साथ साझा की जाएगी।

जीएसटी काउंसिल ने इन सामानों पर भी घटाया टैक्स
>ऑक्सीमीटर पर 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया।
>वेंटिलेटर पर जीएसटी दर 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी हुआ।
>रेमडेसिविर इंजेक्शन पर 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी किया।
>मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन पर 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी।
> बीपीएपी (BiPaP) मशीन पर जीएसटी दर 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी किया।
>पल्स ऑक्सीमीटर पर जीएसटी दर 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी।
गौरतलब हो कि जीएसटी काउंसिल ने पीपीई किट, मास्क और वैक्सीन सहित कोविड-19 संबंधी जरूरी सामानों पर टैक्स छूट देने के लिए मंत्रियों का एक समूह (जीएमओ) गठित किया था। जीओएम ने जीएसटी काउंसिल को अपनी रिपोर्ट 7 जून को सौंप दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *