कॉलेज में अब हिजाब और भगवा गमछा पहनना बैन, पकड़े जाने पर कार्रवाई

पटना : कॉलेज में ड्रेस कोड को लेकर अक्सर विवादित आदेश आते रहते हैं। अक्सर कॉलेज प्रशासन दकियानूसी आदेश जारी करता है। मगर, कर्नाटक के चिक्कमगलुरु जिले के बालागडी फर्स्ट ग्रेड कॉलेज में छात्रों और छात्राओं के विवाद को खत्म करने के लिए एक आदेश जारी हुआ है। इसके तहत कॉलेज कैंपस में कोई भी छात्रा हिजाब नहीं पहनेगी। वहीं, छात्र भगवा गमछा या शॉल नहीं पहन सकेंगे। कॉलेज प्रशासन के आदेश को नहीं मानने पर उक्त छात्र पर अनुशासनहीनता की कार्रवाई होगी। दरअसल, मुस्लिम लड़कियों द्वारा हिजाब पहनकर आने पर छात्रों के एक ग्रुप आपत्ति थी। ग्रुप ने हिजाब के विरोध में भगवा गमछ लेकर आना शुरू कर दिया। इस पर कॉलेज में विवाद बढ़ा। इसको लेकर अभिभावकों और शिक्षकों की बैठक में निर्णय लिया गया कि मुस्लिम लड़कियां हिसाब नहीं पहनेंगी और छात्र भगवा शॉल या गमछा पहनकर नहीं आएंगे।

तीन साल पहले भी मचा था बवाल
हिजाब का विरोध करने वाले छात्रों के गुट ने बताया कि ऐसी स्थिति तीन साल पहले भी बनी थी। तब निर्णय हुआ था कि छात्राएं हिजाब नहीं पहनेंगी। कुछ दिनों से कुछ छात्राओं ने हिजाब पहनना शुरू कर दिया था। छात्रों ने कहा कि जब छात्राएं पुराने आदेश को नहीं मान रहीं तो हम क्यों मानें?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *