पटना समेत 7 जिलों में मिला ओमिक्रॉन का मरीज, 3 लोगों की मौत

पटना: सूबे में बीते 24 घंटे में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 27 मरीज मिले हैं। राजधानी पटना समेत 7 जिलों में इस वैरिएंट ने दस्तक दे दी है। रविवार को पटना के आईजीआईएमएस में 30 सैंपलों की जांच में 27 लोग ओमिक्रॉन पॉजिटिव निकले। इनमें 17 साल से 72 साल के लोग हैं। मरीजों में पटना, मधुबनी, शेखपुरा, बक्सर, वैशली, गया, पूर्वी चंपारण, दानापुर और गया के मरीज हैं। सबसे पहले राजधानी पटना के किदवईपुरी इलाके का युवक ओमिक्रॉन संक्रमित निकला था। अब पटना में इस वैरिएंट के 16 मरीज हो चुके हैं।

पांच जिलों में कोरोना संक्रमण दर चिंताजनक
सूबे के पांच जिलों में कोरोना संक्रमण की दर चिंताजनक बनती जा रही है। पटना में 21.94 प्रतिशत, लखीसराय में 4.81 प्रतिशत, जहानाबाद में 4.75 प्रतिशत, मुजफ्फरपुर में 4.2 प्रतिशत, पूर्णिया में 3.14 प्रतिशत संक्रमण दर है।

इस लहर में पहली बार 5 हजार से ज्यादा नए मरीज
कोरोना की तीसरी लहर में पहली बार रविवार को कोरोना के नए मरीजों की संख्या 5 हजार पार की है। एक महिला डॉक्टर समेत तीन लोगों की जान चली गई। सूबे में रविवार को 5022 नए संक्रमित पाए गए। इससे पहले 21 मई 2021 को 5154 संक्रमित मिले थे। एक बार फिर पटना में सबसे अधिक 2018 नए मरीज मिले। राहत की बात है कि इस दिन 435 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।

सिर्फ 315 संक्रमित ही अस्पताल में भर्ती
कोरोना की तीसरी लहर में अब तक सबसे राहत की बात है कि गंभीर संक्रमितों की संख्या बेहद कम है। यही कारण है कि अस्पताल में सिर्फ 315 संक्रमित भर्ती हैं। जबकि 16582 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में 117, डेडिकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर में 76, कोविड केयर सेंटर में 76 और निजी अस्पताल में 70 लोग भर्ती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *