पटना : महाशिवरात्रि पर हाजीपुर पुलिस लाइन में देर रात तक बार- बालाओं का डांस हुआ। तमाम पुलिसकर्मियों ने इन बार-बालाओं के साथ ठुमके भी लगाए, जिसका वीडियो भी वायरल हो गया है। पुलिस लाइन के अति संवेदनशील शास्त्रानगर में कार्यक्रम हुआ। इसकी शिकायत पर एसपी और एसडीपीओ भी वहां पहुंचे। एसपी ने मामले की जांच का आदेश दिया और कहा कि जो भी पुलिसकर्मी दोषी पाएं जाएंगे, उन पर कार्रवाई की जाएगी। बता दें इससे पहले भी कई बार पुलिस लाइन में इस तरह के आयोजन होते रहे हैं। सरस्वती पूजा और अन्य अवसरों पर बार-बालाओं के डांस के वीडियो वायरल होने के बाद वरीय अधिकारी जांच और कार्रवाई की बात कहते हैं।
2 साल तक बनाया संबंध, सिपाही की नौकरी मिलते प्रेमिका को छोड़ा
शादी का वादा करके युवती के साथ दो साल तक शारीरिक संबंध बनाया और जब पुलिस में सिपाही की नौकरी लग गई तो प्रेमिका को छोड़ दिया। न्याय की गुहार लगाने पीड़िता महिला थाने पहुंची। मामला गया जिले का है। बेलागंज थाना क्षेत्र निवासी पीड़िता ने थाने में आवेदन देकर बताया कि जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र निवासी अविनाश उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाया है। इसी बीच उसकी नौकरी गोड्डा में आईआरबी में सिपाही की नौकरी लग गई। इसके बाद उसने प्रेमिका से बात करना छोड़ दिया और शादी करने की बात से भी इंकार करने लगा। पीड़िता की शिकायत पर महिला थाना ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
प्रेमिका के घर पहुंचे युवक को लगी गोली, मौत
राजधानी पटना में प्रेमिका के घर एक युवक की मौत हो गई। घटना पटना सिटी के सुल्तानगंज इलाके की है। अजीमाबाद निवासी इरफान को प्रेमिका के घर पर गोली लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इरफान के सीने में गोली लगी थी। उसके घर वालों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है। फिलहाल इरफान ने खुद को गोली मारी है या उसे किसी ने गोली मारी है, यह स्पष्ट नहीं हो सका है।