पटना : बिहार में शुक्रवार को अलग-अलग राज्यों से करीब डेढ़ लाख प्रवासी आ रहे हैं। विभिन्न राज्यों से 87 ट्रेनें एक लाख 40 हजार से अधिक लोगों को ला रहीं हैं। एक दिन पहले गुरुवार को 85 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से 1.40 लाख प्रवासी आए थे। प्रवासियों की स्क्रीनिंग के बाद उन्हें संबंधित क्वारेंटाइन सेंटर में भेज दिया जाएगा। सूचना सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि सभी डीएम और एसपी को क्वारेंटाइन सेंटर की व्यवस्था को लेकर लगातार निरीक्षण करने का निर्देश दिया है। बता दें कि गुरुवार को बिहार आई 85 ट्रेनों में महाराष्ट्र से नौ ट्रेनों में सवार होकर 14850 लोग आए। दिल्ली से 10 ट्रेनों से 16500, पंजाब से पांच ट्रेनों से 8250 लोग आए हैं। इन शहरों के अलावा हरियाणा, कर्नाटक, राजस्थान, तमिलनाडु और गुजरात से भी लोग आए हैं।
अगले 3-4 दिनों में आएंगे 1.50 लाख लोग
प्रवासियों का बिहार आने का सिलसिला जारी है। अगले तीन-चार दिनों में करीब डेढ़ लाख और लोगों के आने की संभावना है। परिवहन सचिव संजय अग्रवाल ने बताया कि प्रवासियों के आगमन को लेकर सभी जिलों में तमाम तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं।