पटना : महाराष्ट्र में कोरोना का संक्रमण दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। आमलोगों और सिस्टम की लापरवाही के कारण हर दिन सैकड़ों लोग वायरस की चपेट में आ रहे हैं। लेकिन, सिस्टम की लापरवाही कायम है। ताजा मामला मुंबई के डोम्बिवली इलाके के कोरोना पॉजिटिव से जुड़ा है। 26 साल के युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो उसने एंबुलेंस के लिए पास के शास्त्री अस्पताल में फोन किया। अगले 16 घंटे तक एंबुलेंस नहीं आई। थक-हार पर कोरोना पॉजिटिव युवक पैदल चलकर अस्पताल पहुंचा। पीड़ित ने बताया कि मैं पास के ही अस्पताल में काम करता हूं। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एंबुलेंस की मांग की पर अगले 16 घंटे तक कोई एंबुलेंस नहीं आई। मुझे पैदल अस्पताल जाता देखकर मेरे कुछ दोस्त सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मेरे साथ चलने लगे और घेरा बनाकर किसी राहगीर को मेरे संपर्क में नहीं आने दिया।
मुंबई में 25 हजार लोग हो चुके हैं संक्रमित
कोरोना वायरस की चपेट में मुंबई में अब तक 25 हजार लोग आ चुके हैं। बीते 24 घंटे में 41 संक्रमितों की मौत हो गई है। यहां अब तक 882 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या 41642 पहुंच गई है। इसमें 28462 एक्टिव मरीज हैं। राहत की बात है कि 11726 मरीज स्वस्थ होकर अपने-अपने घर चले गए हैं।