पटना : कांग्रेस नेता संजय झा को कोरोना हो गया है। इसकी जानकारी नेता ने खुद दी है। अपने ट्विटर अकाउंट पर संजय ने दो बजे ट्वीट कर बताया कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अगले 10-12 दिन वह होम क्वारेंटाइन में रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस महामारी को हल्के में नहीं लें और सभी लोग अपना ख्याल रखें। उनके इस ट्वीट पर करीब चार हजार लोगों ने प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी और लिखा- संजय, आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। कृप्या अपना ध्यान रखें। सिंधिया के बाद शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने भी लिखा- संजय, आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है। अगर, वहां कुछ भी ऐसा है, जिसके लिए आपको मदद की आवश्यकता है तो मुझे बताएं।
2020-05-22