देश में ओमिक्रॉन से एक और मौत, ओडिशा में महिला ने तोड़ दम

पटना : कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ देश में ओमिक्रॉन से मौत की संख्या भी बढ़ती जा रही है। अब ओमिक्रॉन से दो मौतें हो चुकी हैं। राजस्थान के उदयपुर के बाद ओडिशा में ओमिक्रॉन संक्रमित की जान गई है। ओडिशा के बालनगीर में 50 साल की महिला ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। महिला की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद जीनाम सिक्वेंसिंग में ओमिक्रॉन संक्रमित निकलने पर वह अस्पताल में भर्ती हुई थी। यहां 27 दिसंबर को उसकी मौत हो गई। सीडीपीओ स्नेहलता साहू ने बताया कि बालनगीर भीमा भोज मेडिकल कॉलेज में महिला पहले भर्ती थी। यहां स्थिति नहीं सुधरने के बाद उसे बुर्ला मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया। मगर, उसकी जान चली गई। सीडीपीओ ने बताया कि महिला की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम बालनगीर गांव जाकर लोगों का सैंपल ली है। इनकी कोरोना जांच की जाएगी।

24 घंटे में 1.17 लाख नए मरीज मिले
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के एक लाख 17 हजार 100 नए मरीज सामने आए हैं। जबकि 302 संक्रमितों की मौत हो गई। ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या 3007 पहुंच गई है। कोरोना से देश में अब तक 4 लाख 83 हजार 178 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। नए मरीजों में महाराष्ट्र में सबसे अधिक 876, दिल्ली-465, कर्नाटका-333, राजस्थान-291, केरला-284, गुजरात-204, तमिलनाडु-121, हरियाणा-114, तेलंगाना-107, ओडिशा-60, उत्तर प्रदेश-31, आंध्र प्रदेश-28, पश्चिम बंगाल-27, गोवा-19, असम-9, मध्य प्रदेश-9, उत्तराखंड-8, मेघालय-4, चंडीगढ़-3, पंजाब-2, हिमाचल प्रदेश-1 नया मरीज मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *