पटना : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) में कई पदों पर वैकेंसी निकली है। आवेदन की अंतिम तिथि पांच सितंबर है। इससे पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 अगस्त तक थी। इस नियुक्ति प्रक्रिया के तहत डाटा एनालिस्ट, सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटिव और कंसल्टेंट समेत कई पदों को भरा जाएगा। हालांकि पदों की संख्या 39 ही है। अगर, आप इच्छुक हैं तो opportunities.rbi.org.in पर आवेदन कर सकते हैं। साथ ही आवेदन और नियुक्ति से जुड़ी सभी जानकारी इस पोर्टल पर उपलब्ध है।
संविदा के आधार पर होगी बहाली
आरबीआई ने डाटा एनालिस्ट, सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटिव और कंसल्टेंट समेत कई पदों पर भर्ती संविदा के आधार पर करेगा। इधर, संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सीएपीएफ परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है। योग्य अभ्यर्थी 7 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 209 पद भरे जाएंगे। बहाली बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी और एसएसबी में होगी।
2020-08-28