विधानसभा में विपक्ष का हंगामा, मनोज झा बोले-सदन में बेहयायी हो रही

पटना : बिहार विधानसभा अध्यक्ष के लिए वोटिंग से पहले विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। सदन में मौजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मंत्री अशोक चौधरी और मंत्री मुकेश सहनी की मौजूदगी में महागठबंधन ने सवाल उठाया और वेल तक पहुंचकर हंगामा किया। विपक्ष का कहना था कि ये लोग किसी सदन के सदस्य नहीं हैं, फिर किसी हैसियत से वोटिंग के दौरान यहां बैठे हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रोटेम स्पीकर महोदय आपके सामने जनादेश की चोरी हो रही है। चुनाव नियमावली के तहत होना चाहिए। अगर, ऐसा नहीं करना है तो फिर नियमावली को फांड़ कर फेंका जाना चाहिए। तेजस्वी ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव में नीतीश का क्या काम, वो यहां क्यों बैठे हैं?

राजद सांसद ने बोला हमला
राजद सांसद मनोज झा ने एनडीए सरकार पर जमकर हमला बोला। वो विधानसभा पहुंचे थे। यहां मनोज ने कहा कि सदर के अंदर लोकतंत्र शर्मसार हो रहा है। सदन में बेहयायी हो रही है। इन्होंने प्रोटेम स्पीकर से अनुरोध किया कि मुकेश सहनी, अशोक चौधरी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को वोटिंग के दौरान सदर से बाहर रखें। ये लोग सदन के सदस्य नहीं हैं तो उनको वहां कैसे रहने दिया जाए? हालांक विशेषज्ञों का कहना है कि सदन के नेता के तौर पर ये तीनों वहां रह सकते हैं। उनकी मौजूदगी संवैधानिक है। तेजस्वी की मांग को भी गलत ठहराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *