पटना : आरा में अपराधियों में पुलिस का बिल्कुल खौफ नहीं है। आए दिन हत्या हो रही है। अब शहर के पॉश इलाके में बुधवार को अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। अपराधियों ने कुख्यात बूटन चौधरी के भतीजे दीपू चौधरी पर गोलियां बरसाईं। हमले में दीपू की मौत हो गई। जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अपराधियों ने दीपू को पांच गोलियां मारीं। इस कारण मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। जबकि उसके दोस्त अजय चौधरी को एक गोली लगी है। फिलहाल यह सदर अस्पताल में भर्ती है। घटना नवादा थाना क्षेत्र अंतर्गत पकड़ी चौक और सर्किट हाउस के बीच की है। अपराधियों ने दीपू को कुछ दूरी तक खदेड़ा और फिर गोलियां मारीं। मृत दीपू और घायल उसका दोस्त अजय उदवंतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलाउर गांव के निवासी हैं। वहीं, हमला करने वाले दो अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए। इधर, पुलिस ने घटनास्थल से दो गोली और चार खोखे बरामद किए हैं।
दो गैंग के बीच की दुश्मनी : एसपी
घटना की जानकारी के बाद एसपी हर किशोर राय ने बताया कि छानबीन की जा रही है। हालांकि यह हमला दो गैंग की आपसी दुश्मनी का नतीजा है। हमला करने वाले अपराधियों की पहचान कर ली गई है और उनकी जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी। इधर, एसडीपीओ पंकज कुमार रावत ने अस्पताल में भर्ती अजय चौधरी से पूछताछ की। साथ ही घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की। अजय ने बताया कि उनके गांव में गुरुवार को हरिकीर्तन होना है। उसके लिए वह फल की खरीदारी कर रहे थे। जैसे ही वह सर्किट हाउस के पास फल की दुकान पर फल खरीदने लगे तो बाइक सवार दो अपराधी आए और गोलियां चलाने लगे। हमले में दीपू को ज्यादा गोलियां लगने के कारण उसने वहीं दम तोड़ दिया और उनके हाथ में गोली लगी।
नाले में गिर गया दीपू तो अपराधियों ने सिर में मारी गोली
अस्पताल में भर्ती अजय ने बताया कि फल दुकान पर हमले के बाद दीपू बाइक छोड़कर दौड़कर भागने लग। इसी बीच सर्किट हाउस रोड में एक नाले में वह गिर गया और पीछा कर रहे अपराधी वहां आ धमके और उसे पांच गोलियां मारी। दीपू के सिर और कंठ में गोली मारी गई।