पटना। कोरोना के तीसरी लहर की आशंका को लेकर देशभर में लोग सहमे हुए हैं। राज्य व केंद्र सरकारें भी अपने तरफ से पूरी तैयारी कर रही हैं, ताकि पिछली बार जिन कमियों के कारण हमें हजारों लोगों को खोना पड़े, वह दुबारा न हो। इसी कड़ी में उद्योग विभाग द्वारा स्वीकृत पहला ऑक्सीजन प्लांट जमुहार के नारायण मेडिकल कॉलेज में शुरू किया गया। बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने इस प्लांट का शुभारंभ किया।
उद्योग विभाग की ऑक्सीजन नीति के तहत जमुहार के नारायण मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ करते हुए उद्याोग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि भविष्य में कोरोना की वजह से ऑक्सीजन की किल्लत ना हो, इसके लिए कई ऑक्सीजन प्लांट बिहार में लग रहे हैं। ये उनमें से एक है। उन्होंने कहा कि बिहार में तेजी से उद्योग लग रहे हैं।
बता दें कि बिहार में कोरोनावायरस संक्रमण के बाद वायरल बुखार का असर गहराया हुआ है। इस बीच अब स्वाईन फ्लू के भी मामले मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प है। इस साल राज्य में स्वाइन फ्लू के ये पहले मामले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि भी कर दी है। बताया जा रहा है कि बिहार में अभी तक स्वाइन फ्लू के नौ मरीजों की पहचान कर ली गई है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है। विदित हो कि सांस संबंधी संक्रमण वाला स्वाइन फ्लू सूअरों में जन्मा तथा बाद में मनुष्यों में फैला। इसके मामले बड़ने पर 2019 में इसे महामारी घोषित कर दिया गया।
बिहार से कोरोनावायरस की दूसरी लहर के जाते ही जन-जीवन सामान्य होता दिख रहा है। इस बीच कोरोना की तीसरी लहर के आने को लेकर एहतियातों के बीच इन दिनों बच्चों में वायरल फीवर के मामले बढ़ गए हैं। कई जिलों में वायरल फीवर के असर से सैकड़ों बच्चे बीमार हैं। राजधानी पटना की बात करें तो पटना मेडिकल कालेज एवं अस्पताल, नालंदा मेडिकल कालेज एवं अस्पताल, इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान सहित तमाम बड़े अस्पताल में बच्चों के बेड फुल हो गए हैं।
इससे पहले, सासाराम पहुंचने के क्रम में उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन अरवल जिले के सकरी में विधान परिषद सदस्य निवेदिता सिंह के साथ जिला महामंत्री शंकर सिंह, संजय सिंह के आवास पर स्थानीय कार्यकर्ताओं से मिले। निवेदिता सिंह ने इस दौरान उद्योग मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि राज्य में उद्योग के क्षेत्र में बेहतर काम हो रहा है।