पटना : अब पाकिस्तान ने भी कोरोना वैक्सीन लांच की है। पाक ने इसे घरेलू वैक्सीन बताया और नाम रखा- PakVac। मंगलवार को वैक्सीन की लांचिंग हुई। डॉ. फैसल सुल्तान ने बताया कि घरेलू वैक्सीन बनाने से पहले पाकिस्तान चीन और रूस से वैक्सीन खरीद रहा था। सुल्तान ने फिलहाल वैक्सीन की एफिकेसी की जानकारी नहीं दी है। इन्होंने कहा कि हमने अपने वैक्सीन का उत्पादन बड़े पैमाने पर शुरू कर दी है। डॉ. सुल्तान ने कहा कि हमारे देश के लिए यह जरूरी था कि हम अपनी वैक्सीन खुद तैयार करें। अब हमलोग बड़े पैमाने पर वैक्सीन का उत्पादन करने जा रहे हैं। डॉ. सुल्तान ने कहा कि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ की टीम ने बेहतरीन काम किया है। इन्होंने यह भी कहा कि चीन हमारी मदद के लिए हमेशा खड़ा रहा। वैक्सीन तैयार करने में चीन की भी अहम भूमिका है।
वैक्सीन तैयार करना बहुत बड़ा चैलेंज था
डॉ. सुल्तान ने कहा कि कच्चे माल से वैक्सीन तैयार करना अपने आप में बहुत बड़ा चैलेंज था, लेकिन हमारी टीम ने सभी परेशानियों का सामना करते हुए आखिरकार वैक्सीन तैयार कर ही ली। यह दिन हमारे देश के लिए बेहद अहम है। वहीं, नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर के चीफ असद उमर ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमितों की संख्या काफी ज्यादा है। फिलहाल हमारे पास 60 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं।
Sputnik-V वैक्सीन की तीसरी खेप पहुंची भारत
रूस की स्पूतनिक-वी वैक्सीन (Sputnik-V Vaccine) की तीसरी खेप भारत पहुंच चुकी है। हैदराबाद का शमशाबाद जीएमआर हवाई अड्डा (GMR Airport Hyderabad) और उसका एयर कार्गो (जीएचएसी) देश में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) का सबसे बड़ा आयात केंद्र बन गया है। रूस की स्पूतनिक-वी वैक्सीन की तीसरी खेप में 27.9 लाख खुराक मंगलवार को हैदराबाद पहुंची। टीकों को डॉ. रेड्डीज लैब्स में स्थानांतरित कर दिया गया रूस से एक विशेष चार्टर्ड फाइटर आरयू-9450 विमान मंगलवार तड़के करीब 3.43 बजे जीएमआर हैदराबाद हवाई अड्डे पर उतरा। आयात प्रक्रिया पूरी होने के 90 मिनट बाद टीकों को डॉ. रेड्डीज लैब्स (Dr Reddy’s Lab) में स्थानांतरित कर दिया गया। इससे पहले पहली किश्त में स्पूतनिक-वी वैक्सीन (Sputnik V) की 1.5 लाख और दूसरी खेप में 60 हजार खुराक का आयात किया गया था। आज तीसरी किस्त में कुल 30 लाख डोज भारत पहुंच चुकी है। रूस पहले ही कह चुका है कि वह जून में और 50 मिलियन खुराक भेजेगा। स्पूतनिक वी वैक्सीन का वितरण जून के दूसरे सप्ताह से आरंभ होगा।
एक डोज की कीमत 995 रुपये
गौरतलब हो कि बाजार में आने से पहले ही स्पूतनिक वी वैक्सीन (Sputnik-V Vaccine) की कीमत तय कर दी गई है। भारत में स्पूतनिक वैक्सीन की कीमत 948 रुपये होगी। वैक्सीन पर 5 प्रतिशत जीएसटी भी लगेगा, जिसके बाद एक डोज की कीमत 995 रुपये हो जाएगी। इस बारे में डॉ. रेड्डीज लैब ने बयान जारी कर बताया कि स्थानीय उत्पादन में बढ़ोतरी होने के बाद स्पूतनिक की कीमत कम हो सकती है।