नहीं रुक पाई पंकज की गर्लफ्रेंड की शादी, मुख्यमंत्री के ट्वीट पर निकाला गुस्सा!

“सर, आप एक नकारा मुख्यमंत्री हैं, आप को अपने पद से इस्तीफा देदेनी चाहिए। आप से मैंने कितना अपील किया था पिछले 19 मई को मेरी गर्लफ्रेंड की शादी थी, रोकवा दीजिए लेकिन आप ने कोई प्रतिक्रिया नही दिया और शिर्फ बेरोजगारी के वजह से वो मेरी नही हो पाई। आप को मेरी हाय लगेगी।” यह ट्वीट पढकर आपको हंसी जरूर आएगी। सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Tweet) यह ट्वीट लोगों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है।

दरअसल, 13 मई को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने ट्वीट कर यह जानकारी दी कि लॉकडाउन की अवधि 10 दिन बढ़ाकर 25 मई तक की जा रही है। मुख्यमंत्री के ट्वीट पर पंकज कुमार गुप्ता (Pankaj Kumar Gupta) नामक एक यूजर ने रिट्वीट किया- सर, अगर शादी-ब्याह पर भी रोक लगा देते तो मेरी गर्लफ्रेंड की शादी (My Girlfriend Marriage) 19 मई को भी रुक जाती। आपका हम जीवन भर आभारी रहेंगे। यह रिट्वीट सोशल मीडिया पर छाया हुआ था। एक यूजर सिद्धार्थ कुमार ने लिखा थ- भाई दूसरी पटा ले। इस बार नीतीश कुमार को पहले ही बता देना। एक यूजर ने लिखा- सर जी, लड्का पक्का आशिक है। अब आप ही देख लीजिए कि आप इनकी किस प्रकार मदद करेंगे। अमरजीत कुमार ने लिखा-टेंशन नहीं लोग, नीतीश सर तुम्हारी बात जरूरत सुनेंगे। तुम इंतजार करो, इंतजार का फल मीठा होता है।

अब सोमवार को नीतीश कुमार ने एक बार फिर ट्वीट कर जानकारी दी कि बिहार में जारी लाॅकडाउन को बढाकर एक जून कर दिया गया है। यानी अब एक जून तक बिहार में लाॅकडाउन रहेगा, इसके बाद उनके ट्वीट पर कई लोग रीट्वीट करने लगे हैं। मुख्यमंत्री के ट्वीट पर उसी पंकज कुमार ने एक बार फिर से ट्वीट किया है कि सर आपसे मैंने कितना रिक्वेस्ट किया था कि मेरे गर्लफ्रेंड की शादी रुकवा दीजिए, पर आपने मेरी एक नहीं सुनी। और आखिरकार मेरी गर्लफ्रेंड की शादी हो ही गई। पंकज ने लिखा कि आपको मेरी हाय लगेगी। जितेंद्र कुमार साहनी नामक एक यूजर ने लिखा है, क्या भाई आपके लिए पूरे प्रदेश के मुसीबत के डाल देते तो अच्छा रहता आपका gf तो खुश होंगी अपने ज़िंदगी में आप दुसरा घर बसाओ भाई।

नीतीश सरकार ने दी है बड़ी राहत
नीतीश सरकार ने सख्ती बढ़ाने के साथ कुछ क्षेत्रों में बड़ी राहत दी है। निर्माण संबंधी, हार्डवेयर, बीज और खाद की दुकानें खुलेंगी। इन चीजों की दुकानें सोमवार और गुरुवार की सुबह 6 बजे से सुबह 10 बजे तक खुलेंगी। इतना ही नहीं लीची, आम आदि फलों की पैकिंग के लिए काठ की पेटियां बनाने वाली दुकानें भी खुलेंगी। आरा मिलों को विशेष परिस्थिति में न्यूनतम संख्या में खोलने की अनुमति डीएम दे सकते हैं।

नीतीश सर! शादी-ब्याह पर रोक लगाते तो गर्लफ्रेंड की शादी रुक जाती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *