पटना : पटना जंक्शन पर शनिवार की सुबह करीब 7:45 बजे कोलकाता से आए एक यात्री से 8.5 करोड़ रुपए के सोने की ज्वेलरी बरामद हुई है। उक्त यात्री के पास नीले रंग की खास अटैची थी, जिसमें लिफाफों के अंदर 380 ग्राम 680 मिली ग्राम सोने की ज्वेलरी थी। उसके पास से 2.30 लाख रुपए भी बरामद हुए हैं। फिलहाल जीआरपी ने मामला दर्ज कर आयकर विभाग को इसकी सूचना दे दी है। अब आयकर विभाग आगे की कार्यवाही करेगा। बताया जाता है कि बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए रेलवे स्टेशनों पर जीआरपी काफी अलर्ट है। इसका नतीजा है कि शनिवार की सुबह तस्करी के गहने बरामद हुए हैं। जीआरपी के अनुसार उक्त यात्री मिथलेश की अटैची देखकर जीआरपी को शक हुआ तो उसे रोका और अटैची की तलाशी ली तो मामला उजागर हुआ।
बाकरगंज के राधिक ज्वेलर्स के लाता था ज्वेलरी
पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक के गेट नंबर-4 से गिरफ्तार यात्री मिथिलेश कुमार पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के जगत नारायण रोड का निवासी है। पूछताछ में इसने बताया कि वह ज्वेलरी को बाकरगंज स्थित राधिका ज्वेलर्स के मालिक अनुज कुमार को देने जा रहा था। उसके लिए वह कोलकाता के शालीमार एक्सप्रेस से ज्वेलरी लेकर आया था। ऐसे में अब आयकर विभाग दुकानदार से आभूषण के पक्के बिल मांगेगा और उचित कार्यवाही की जाएगी।