पटना : वैश्विक महामारी कोरोना की दवा मंगलवार को पतंजलि ने लाया। दवा का नाम कोरोनिल और श्वासारि है। साथ ही कहा कि क्लीनिक ट्रायल के दौरान दवा के 100 प्रतिशत नतीजे आ रहे हैं। दवा की लॉचिंग के दौरान पंतजलि के संस्थापक योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि इसे देश भर के 280 मरीजों पर ट्रायल और रिसर्च के विकसित किया गया है। इसे पतंजलि रिसर्च सेंटर और निम्स यूनिवर्सिटी ने मिलकर बनाया है। बाबा ने यह भी कहा कि पूरा देश और दुनिया कोरोना की दवा या टीके की प्रतिक्षा कर रहा है। हमें पहली आयुर्वेदिक दवा की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।
3 दिनों में मरीज 69 प्रतिशत हो रहे रिकवर
बाबा रामदेव ने कहा कि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (निम्स) जयपुर के सहयोग से तैयार इस दवा से कोरोना के मरीज तीन दिनों में 69 प्रतिशत स्वस्थ हो रहे हैं। जबकि सात दिनों में 100 प्रतिशत स्वस्थ होकर कोरोना निगेटिव हो जा रहे हैं।