पटना। पटना नगर निगम द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के लिए आमजनों को जागरूक किया जा रहा है। आम नागरिकों को स्वच्छ्ता सर्वेक्षण में भाग लेने और शहर के लिए फीडबैक देने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। गौरतलब है कि प्रतिदिन पार्कों में सेहत क्लिनिक चलाया जा रहा है। ईको पार्क, शिवाजी पार्क, एसकेपुरी पार्क और पटना ज़ू सहित सभी पार्कों में डॉक्टरों की टीम द्वारा बीपी शुगर की निःशुल्क जांच की जा रही है।
दो दिनों में लगभग दो हजार से अधिक लोगों को लाभान्वित किया गया है। आमजन द्वारा इस दौरान स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए फीडबैक भी दिया गया। पटना नगर निगम द्वारा शहर वासियों से अपील की जा रही है कि वह नगर निगम सम्बंधित कोई भी शिकायत हो तो उसे स्वच्छ्ता एप पर जरूर करें, इसके साथ ही स्वच्छता सर्वेक्षण में अपना फीडबैक दें।

