Patna Nagar Nigam-Patna Municipal Corporation-Bihar Aaptak

पटना नगर निगम की पहल : अब पॉश मशीनों से लिए जाएंगे टैक्स व यूजर फी

पटना। पटना नगर निगम द्वारा टैक्स कलेक्शन के शहरवासियों को अब पॉश मशीन की सुविधा दी जाएगी। पटना नगर निगम द्वारा होल्डिंग टैक्स पार्किंग, अतिक्रमण , धावा दल द्वारा वसूला जाने वाला टैक्स सहित सभी अन्य प्रकार के टैक्स को वसूलने के लिए पॉश मशीनों की खरीदारी की गई है। इन पॉश मशीनों द्वारा ही अब हर प्रकार के टैक्स की वसूली की जाएगी। सभी पोस्ट मशीनों को पटना नगर निगम के अकाउंट से जोड़ दिया गया है। जिससे की राशि व्यक्ति द्वारा सीधे पटना नगर निगम को प्राप्त होगी।

पॉश मशीन के माध्यम से आम नागरिक कैश के माध्यम से भी भुगतान करके रशीद प्राप्त कर सकते है, इसके अलावा क्रेडिट, डेबिट कार्ड एवं यूपीआई के माध्यम से भी भुगतान कर सकते है। नगर आयुक्त के निर्देश के बाद अवैध पार्किंग वसूली, अथवा अन्य तरह की समस्या को देखते हुए पटना नगर निगम द्वारा यह कदम उठाया गया है जिससे आम जनों को ना सिर्फ सुविधा होगी बल्कि नगर निगम के राजस्व में भी वृद्धि होगी।

पटना नगर निगम द्वारा 122 मशीनों की खरीद की गई है जिनके द्वारा टैक्स की वसूली की जाएगी राजस्व कर्मियों को भी इसके लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिससे उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। सभी कर्मियों को उनके अंचल में है प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसके बाद एक साथ सभी अंचलों में यह व्यवस्था शुरू हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *