पटना। पटना नगर निगम के हड़ताली कर्मी काम पर लौट आए हैं। रात्रि पाली में दैनिक सफाई कर्मियों ने कार्य प्रारंभ कर दिया है। निर्देशानुसार कर्मियों द्वारा शहर भर की डीप क्लीनिंग का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। बारिश एवं कई दिनों से जमा कचरे की वजह से पसरी गंदगी को साफ करने के लिए मशीनों से सड़कों की धुलाई की जा रही है एवं कचरा उठाव के उपरांत चूना-ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी किया जा रहा है।
बांकीपुर अंचल
बांकीपुर अंचल में सोमवार रात जहां सभी 12 सफाई निरीक्षकों द्वारा ड्यूटी की गई वहीं मंगलवार देर शाम तक रात्रि पाली में तैनात सभी 100 दैनिक मजदूर भी काम पर लौट आए हैं। इसके अलावा आउटसोर्सिंग एजेंसी के करीब 10 सफाई कर्मियों द्वारा भी कार्य किया जा रहा है। वार्ड संख्या 36, 38, 39, 40, 41, 42, 48, 49, 50, 51 में 15 कचरा गाड़ियों के माध्यम से डोर टू डोर कचरा का उठाव किया जा रहा है। वहीं 08 जेसीबी, 9 हाइवा एवं 11 क्लोज टिपर के माध्यम से मुख्य सड़कों से कूड़ा उठाव का कार्य किया जा रहा है। मंगलवार सुबह वार्ड संख्या 38, 42 एवं 47 साफ सफाई की गई। करीब 75 मजदूरों के योगदान से प्रमुख इलाकों यथा नाला रोड, मैकडोवल गोलबंगर, पृथ्वीराज चैराहा, पीएमसीएच आदि में साफ सफाई की गई।
कंकड़बाग अंचल
कंकड़बाग अंचल में 21 दैनिक मजदूर काम पर लौट आए हैं वहीं 39 आउटसोर्सिंग एजेंसी के मजदूरों द्वारा भी रात्रि पाली में कार्य किया जा रहा है। प्लानिंग के अंतर्गत घरों से कूड़ा उठाव पर फोकस करते हुए वार्ड संख्या 29, 30, 31, 32, 33, 34, 35, 44, 45, 46 एवं 55 में डोर टू डोर कचरा गाड़ियां भेजी गई हैं। वहीं, 12 क्लोज टिपर, 4 जेसीबी एवं 07 बॉब कैट मशीनों से मुख्य मार्गों से कचरा प्वॉइंट को साफ किया जा रहा है। मंगलवार सुबह करीब 20-25 मजदूरों द्वारा वार्ड संख्या 34 एवं 35 में डोर टू डोर कचरा उठाव किया गया।
पटना नगर निगम की अपील पर कई पटनावासियों ने अपना सहयोग दिया। उनके द्वारा घर के परिसर में कचरा संग्रहित किया गया एवं रात्रि में भी कचरा गाड़ी के पहुंचने पर कचरा सौंपा गया। शहरवासियों से अपील है कि वे सड़कों में कूड़ा ना फेंकें, जितना संभव हो अपने घर पर कचरा गाड़ी के पहुंचने तक इंतजार करें और कचरा कचरा गाड़ी में ही डालें।
नूतन राजधानी
नूतन राजधानी अंचल में सभी 16 सफाई निरीक्षक निरीक्षक कार्यरत हैं। उनकी निगरानी में 16 बॉब कैट, 22 टाटा 407, 06 हाईवा, 11 ओपन टिपर एवं15 क्लोज टिपर के माध्यम से व्यवसायिक क्षेत्रों यथा फ्रेजर रोड, एग्जीबिशन रोड, एसपी वर्मा रोड, पटना जंक्शन, मौर्य लोक आदि में साफ सफाई की जा रही है। वहीं, मंगलवार सुबह वार्ड संख्या 09, 21 एवं 28 में साफ सफाई का कार्य किया गया।
पाटलिपुत्र अंचल
पाटलिपुत्र अंचल अंतर्गत रात्रि पाली में करीब 90 गाड़ियों के माध्यम से साफ सफाई का कार्य किया जा रहा है। 25 आउटसोर्सिंग कर्मियों के माध्यम से सभी सफाई निरीक्षकों की उपस्थिति में कार्य किया जा रहा है। अंचल अंतर्गत सभी वार्डों में घरों से कचरा उठाव के लिए 51 कचरा गाड़ियां निकाली गई हैं। कार्यपालक पदाधिकारी की निगरानी में सभी मुख्य मार्गों से कचरा उठाव का कार्य किया जा रहा है। पटना सिटी एवं अजीमाबाद अंचल में पूर्व की तरह साफ-सफाई का कार्य जारी है। दैनिक मजदूरों के कार्य पर लौटने से कार्य में तेजी आई है। वहीं, बुधवार शाम तक पटना नगर निगम की टीम द्वारा पूरे शहर में सफाई व्यवस्था स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित है।